गन्ने के खेत में घुसे दो युवक-युवतियां, गांववालों की पड़ गई नजर तो मच गया हल्ला, फिर...
यूपी के लखीमपुर जिले केममरी क्षेत्र उस समय बखेड़ा मच गया जब खेतों को जाने वाले चक मार्ग पर बंद गाड़ी में दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालत में जाती दिखीं। श्रमिकों को उनकी गतिविधियां संदेहास्पद लगीं। तब श्रमिकों ने उनको ललकार दिया। ललकारने से घबराई दोनों युवतियां गन्ने के खेतों में छिपकर भाग निकली। ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया।

संवाद सूत्र, ममरी (लखीमपुर)। लखीमपुर के ममरी थानाक्षेत्र के ग्राम परेली में उस समय बखेड़ा मच गया, जब खेतों को जाने वाले चक मार्ग पर बंद गाड़ी में दो युवक और दो युवतियां संदिग्ध हालत में जाती दिखीं। दरअसल, परेली इलाके में पानी सप्लाई के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण अंतिम स्तर पर चल रहा है।
बुधवार को दोपहर में उसके कुछ दूर पर कार सवार लोगों को गन्ने के खेत की तरफ जाते हुए श्रमिकों ने ऊपर से देखा तो श्रमिकों को उनकी गतिविधियां संदेहास्पद लगीं। तब श्रमिकों ने उनको ललकार दिया। ललकारने से घबराई दोनों युवतियां गन्ने के खेतों में छिपकर भाग निकली।
ग्रामीणों ने कहा- रंगरेलियां मनाने के इरादे से घूम रहे थे युवक-युवतियां
सूचना पर एकत्र हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ऐसे में ग्रामीणों ने उसे गाड़ी समेत पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने गांव में अपनी रिश्तेदारी में आने का हवाला दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह लोग रंगरेलियां मनाने के इरादे से घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें: UP News: ISI एजेंट तहसीम उर्फ मोटा मेरठ से गिरफ्तार, नकली नोट की तस्करी समेत कई मामलों में था वांछित
पुलिस कर रही मामले की जांच
एसओ दीपक तिवारी ने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम समरोज अली निवासी पिपरिया कप्तान मोहम्मदी बताया है। मामले की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: UP News: बंद कमरे में जलाकर रखी अंगीठी, दम घुटने से भाई-बहन की मौत; माता-पिता की हालत गंभीर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।