Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बंद कमरे में जलाकर रखी अंगीठी, दम घुटने से भाई-बहन की मौत; माता-पिता की हालत गंभीर

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 02:52 PM (IST)

    यूपी के लखीमपुर में बंद कमरे में सो रहे दो बच्चों की दम घुटने इस दर्दनाक मौत हो गई। माता-पिता की हालत गंभीर है जिनका उपचार किया जा रहा है। ईदगाह वार्ड निवासी जिंदर पुत्र प्यारेलाल की खुटार रोड पर लोहे के यन्त्र बनाने की दुकान है और सड़क के पार मकान है। जिन्दर अपने परिवार के साथ कमरे में कोयले के अंगीठी रखकर सो गए थे।

    Hero Image
    अंगीठी के धुएं से दम घुटने से भाई-बहन की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, मैलानी (लखीमपुर)। मैलानी नगर में बंद कमरे में सो रहे दो बच्चों की दम घुटने इस दर्दनाक मौत हो गई और उनके माता-पिता की हालत गंभीर है, जिनका उपचार किया जा रहा है। ईदगाह वार्ड निवासी जिंदर पुत्र प्यारेलाल की खुटार रोड पर लोहे के यन्त्र बनाने की दुकान है और सड़क के पार मकान है। बीती रात ठंड अधिक होने के कारण जिन्दर अपने परिवार के साथ कमरे में कोयले के अंगीठी रखकर सो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरा बंद होने के कारण अंगीठी से निकली जहरीली गैस से जिन्दर के दो बच्चों अंशिका और कृष्णा ने सोते समय बेहोश होकर दम तोड़ दिया। सुबह होने पर जब परिवार के लोगों ने जगाने के लिए आवाज दी तो देखा क‍ि अंशिका और कृष्णा मृत पड़े थे और जिन्दर और उसकी पत्नी रेनू गंभीर हालत में बेहोश थे।

    ज‍िंदर और रेनू की हालत गंभीर 

    दोनों को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, जहां दोनों की हालत गंभीर है। पुलिस मौके पर मामले के जांच कर रही है। इस घटना से नगर में लोग हतप्रभ हैं।