लखीमपुर में बाघिन को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला, कार की टक्कर से बाघ की मौत; ड्राइवर को जेल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बाघों के लिए बुधवार का दिन काल बनकर आया। पलिया क्षेत्र में घर में घुसकर हमला करने वाली बाघिन को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। बाघिन ने दो ग्रामीणों को घायल भी कर दिया। दूसरे बाघ की मौत कार की टक्कर से मैलानी में हुई। बाघ को टक्कर मारने वाले वाहन चालक दिल्ली निवासी लक्ष्मण को जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। बाघों के लिए बुधवार का दिन काल बन गया। पलिया क्षेत्र में घर में घुसकर हमला करने वाली बाघिन को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। बाघिन ने दो ग्रामीणों को घायल भी कर दिया। दूसरे बाघ की मौत कार की टक्कर से मैलानी में हुई।
पहली घटना में पलिया के फुलवरिया गांव की है। बुधवार को सुबह तड़के करीब चार बजे एक बाघिन फुलवरिया निवासी राम केवल पुत्र मिहीलाल के घर में घुस गई और घारी में बंधी बछिया पर हमला कर दिया। चिल्लाती बछिया की आवाज सुनकर राम केवल की पत्नी द्रौपदी जाग गई और जब उसने देखा कि बाघिन बछिया का शिकार करने का प्रयास कर रही है तो उसने डंडे से बाघिन को पीटना शुरू कर दिया।
इसके बाद वह पड़ोसी झोटिल पुत्र सुंदर के घर में घुस गई। वहां पर सो रहे झोटिल का हाथ घसीट बाघिन ने उसे बिस्तर से खींच लिया और घायल कर दिया। इस बीच उनके चीखने पर परिवार के लोग जाग गए इस पर बाघिन वहां से खेत की तरफ भाग निकली।
ग्रामीणों ने बाघ को मार डाला
ग्रामीणों ने उसे घेरने का प्रयास किया तो बाघिन खेत किनारे बने रामरानी के घर में घुस गई और घर में सो रहे उसके पुत्र आकाश पर हमला करने का प्रयास किया पर वह हमले से वह बच गया। इसके बाद बाघिन ने दूसरे कमरे में सो रही रामरानी को खींचकर घर से बाहर ले आई और खेतों की तरफ ले जाने लगी। इस बीच शोर सुनकर परिवार व गांव के लोग एकत्र हो गए और बाघिन को घर के बाहर जामुन के पेड़ के पास घेर लिया। दो लोगों को घायल करने को लेकर आक्रोशित परिवारजन व ग्रामीणों ने बाघिन को लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला।
इसी बीच किसी ने वन विभाग को मामले की सूचना दे दी जिसपर वन विभाग के पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बाघिन के शव को उठवा कर रेंज कार्यालय ले आए। इस संबंध में पलिया रेंजर ने बताया कि दो लोगों को घायल करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को पीट पीट कर मार डाला है। बाघिन के शव को कब्जे में लेकर तीन डॉक्टरों के पैनल से उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को जलवा दिया गया है।
बफर जोन के कार्यवाहक उपनिदेशक व दुधवा टाइगर रिजर्व के डीडी रंगाराजू टी ने बताया कि विभाग के उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उनसे मिले निर्देश के बाद बाघिन के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे नष्ट कर दिया गया है। उधर मामले की जानकारी होने पर दुधवा के एफडी राजा मोहन भी मौके पर पहुंचे और रेंज कार्यालय में बैठकर औपचारिकता पूरी कराई।
कार की टक्कर से बाघ की मौत
वहीं, दूसरी घटना दुधवा टाइगर रिजर्व की मैलानी रेंज स्थित जंगल में हुई। यहां सड़क पार कर रहे बाघ को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाघ करीब 50 मीटर दूर जा गिरा। हादसे में वयस्क नर बाघ की मौत हो गई। रेंजर नवीन दिवाकर ने बताया कि बाघ को टक्कर मारने वाले वाहन चालक दिल्ली निवासी लक्ष्मण को जेल भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।