Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में बाघिन को गांव वालों ने पीट कर मार डाला, घर में घुसकर दो लोगों को बनाया था निशाना

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 11:37 PM (IST)

    लखीमपुर में एक बाघिन ने दो लोगों को घायल करने के बाद ग्रामीणों के आक्रोश का सामना किया और उन्हें पीट पीट कर मार डाला गया। बाघिन के हमले में घायल दोनों ग्रामीणों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया है और उसके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है।

    Hero Image
    आशंका जताई जा रही है कि बाघिन को तमंचे से गोली मारी गई है।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। गांव फुलवरिया में घर में घुस कर दो लोगों को घायल करने वाले बाघिन को ग्रामीणों ने घेरकर पीट पीट कर मार डाला। आशंका जताई जा रही है कि बाघिन को तमंचे से गोली मारी गई है, लेकिन किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को सुबह तड़के करीब चार बजे एक बाघिन फुलवरिया निवासी राम केवल पुत्र मिहीलाल के घर में घुस गया और घारी में बंधी बछिया पर हमला कर दिया। बछिया के चीखने पर घर के लोग जाग गए और शोर मचाया तो बाघिन वहां से भाग कर पड़ोसी झोटिल पुत्र सुंदर के घर में घुस गई। 

    वहां पर सो रहे झोटिल को बिस्तर से खींचकर बाहर ले आई और उसे घायल कर दिया। परिवार के लोगों ने शोर मचाया तो गांव के लोग एकत्र हो गए और ग्रामीणों की भीड़ देख कर बाघिन खेत की तरफ भाग निकली। 

    ग्रामीणों ने उसे घेरने का प्रयास किया तो बाघिन खेत किनारे बने राम रानी पत्नी राम रतन के घर में घुस गई और उसपर हमला कर घायल कर दिया। बताया गया है कि दो लोगों को घायल करने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को रामरानी के घर के पास घेर लिया और लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला। 

    तमंचे से गोली मारने की आशंका

    ग्रामीणों की मार से बाघिन का मुंह बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया है। आशंका जताई गई है कि बाघ को तमंचे से गोली मारी गई जो उसके मुंह में लगी, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। 

    इधर बाघिन के हमले में घायल दोनों ग्रामीणों को पलिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाघिन का शव गांव में कुछ देर तक पड़ा रहा। इसी बीच किसी ने वन विभाग को मामले की सूचना दे दी, जिसपर वन विभाग के पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बाघिन के शव को उठाकर रेंज कार्यालय ले आए। 

    इस संबंध में पलिया रेंजर ने बताया कि दो लोगों को घायल करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघिन को पीट पीट कर मार डाला है। बाघिन के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

    मौके पर पहुंचे अधिकारी 

    मामले की जानकारी होने पर दुधवा के एफडी राजा मोहन व डीडी रंगाराजू टी मौके पर पहुंचे और रेंज कार्यालय में बैठकर औपचारिकता पूरी करा रहे हैं। खास बात यह है कि पलिया रेंज कार्यालय को वन विभाग ने नो एंट्री जोन बना दिया है और किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। 

    मीडिया को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। एसडीओ पलिया पीयूष मोहन श्रीवास्तव पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह सहित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद हैं।

    यह भी पढ़ें: बाघ की मौत किस बीमारी से हुई? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वजह नहीं हो सका साफ, अब IVRI बरेली भेजे गए सैंपल