Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा पर संकट, DPO ने इस वजह से जारी क‍िया नोट‍िस

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 06:48 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 2.59 लाख लाभार्थियों में से 90 हजार के पुष्टाहार पर संकट आ गया है क्योंकि 15 जुलाई तक ई-केवाईसी अनिवार्य है। लापरवाही बरतने पर 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी की गई है। खीरी जिला ई-केवाईसी के मामले में प्रदेश में 20वें स्थान पर है।

    Hero Image
    फूलबेहड़ क्षेत्र के अशोगापुर आंगनबाड़ी केंद्र पर ई-केवाईसी कराने पहुंची महिलाएं। जागरण

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 2.59 लाख लाभार्थियों में 90 हजार लाभार्थियों के पुष्टाहार पर संकट गहरा गया है। 15 जुलाई से पहले ई-केवाईसी न कराने पर लाभार्थियों को पुष्टाहार नहीं मिलेगा। ई-केवाईसी कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्रों पर आधार सत्यापन करें और अगर लाभार्थी नहीं पहुंच पा रहा है तो उसके घर जाकर सत्यापन कार्य पूर्ण करें। डीपीओ ने ई-केवाईसी में लापरवाही बरतने पर 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंकड़ों पर गौर करें तो मोहम्मदी में कुल 16,255 लाभर्थियों में 13,984, कुंभी में 13,682 में 11,083, बांकेगंज में 16,090 में 12,418, पसगवां में 16,254 में 12,411, बिजुआ में 12,003 में 8,929, लखीमपुर ग्रामीण के 17,412 में 12,256, पलिया के 14,302 में 9,917, बेहजम के 14,847 में 9,353, रमियाबेहड़ के 18,969 में 11477, मितौली के 16,122 में 9,560, फूलबेहड़ के 20,897 में 11,812, नकहा के 15,413 में 8,515, नगर के 22,351 में 12,115, धौरहरा के 15,991 में 7,936, निघासन के 21,614 में 10,660 लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराई गई है। हालांकि, ई-केवाईसी के मामले में खीरी जिला प्रदेश में 20वें स्थान पर है। इस हिसाब से जिले में 90,584 लाभार्थियों की ई-केवाईसी नहीं हुई है।

    यह स्थित तब है जब शासन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मोबाइल रिचार्ज के लिए एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त वहन किया है। पिछले माह प्रगति न होने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ने 700 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बाधित करने का निर्देश जारी कर दिया। इसके बाद से कार्यकर्ताओं में कुछ डर पैदा हुआ और ज्यादातर ने ई-केवाईसी का काम शुरू कर दिया, लेकिन 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऐसी हैं जिन्हें न तो शासन और अधिकारियों के निर्देशों का डर है और न ही सेवा समाप्ति का।

    डीपीओ ने बताया कि काम न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में बेहजम में चार, निघासन में 16, रमियाबेहड़ में दो, लखीमपुर देहात में आठ, नकहा व मितौली में छह, पसगवां में चार और ईसानगर में एक कार्यकर्ता शामिल है। अभी 15 जुलाई तक ई-केवाईसी का काम होना है, लेकिन इनकी वजह से विभाग की प्रगति बाधित है। डीपीओ ने सभी 47 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की नोटिस जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी का अभियान समाप्त होने के बाद इन सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP: मुहर्रम के जुलूस के दौरान 100 फीट ऊंचा ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरा, मची अफरातफरी