Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: मुहर्रम के जुलूस के दौरान 100 फीट ऊंचा ताजिया हाईटेंशन लाइन पर गिरा, मची अफरातफरी

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 12:01 AM (IST)

    Lakhimpur Kheri News | लखीमपुर खीरी के महेवागंज क्षेत्र के बालूडीह में मोहर्रम के लिए बना 100 फीट ऊंचा ताजिया टूटकर हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मची और बिजली गुल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग की टीम ने तारों को हटाकर ताजिये को अलग किया। समय रहते कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

    Hero Image
    बालू डीह का विशाल ताजिया गिरा, बिजली आपूर्ति ठप।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। महेवागंज क्षेत्र के बालूडीह में मोहर्रम के लिए बनाए गए लगभग 100 फीट ऊंचे ताजिये का ऊपरी हिस्सा रविवार शाम अचानक टूटकर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन पर गिर गया। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि बालू डीह का यह ताजिया लगभग एक लाख अस्सी हजार रुपये की लागत से तैयार किया गया था। इसके अलावा दलाल पुरवा, हाजी पुरवा और ओदरहना के भी 80 से 90 फीट ऊंचे ताजिये लाए गए हैं।

    घटना की जानकारी मिलने पर चौकी इंचार्ज दीपक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे और बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाकर लाइन कटवाई।

    तत्पश्चात तारों को सुरक्षित हटवाकर ताजिये को हटवाया गया। समय रहते कार्रवाई होने से कोई बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर स्थिति को संभाला और अन्य ताजियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।