PM Kusum Scheme: यूपी के इस जिले में लगाए जाएंगे 1100 सोलर पंप, किसानों को मिलेगा बंपर सब्सिडी का लाभ
PM Kusum Scheme लखीमपुर जिले में किसानों को सस्ती और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1100 सोलर सिंचाई पंप लगाए जाएंगे। कृषि उप निदेशक अरविंद मोहन मिश्र ने बताया कि 28 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान पीएम कुसुम डॉट यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में किसानों को सस्ती और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1100 सोलर सिंचाई पंप लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी, जो अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक होगी। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है।
योजना के लाभ और अनुदान विवरण
2 हॉर्स पावर (एचपी) सोलर पंप
कुल लागत: रुपये- 1,71,716
अनुदान: रुपये- 1.03 लाख
किसान अंश: रुपये- 63,686
3 हार्स पावर (एचपी) सोलर पंप
कुल लागत: रुपये- 2,32,721
अनुदान: रूपये- 1,38,267
किसान अंश: रुपये- 87,178
10 हार्स पावर (एचपी) सोलर पंप
कुल लागत: रुपये- 5,57,620
अनुदान: रुपये- 2.66 लाख
किसान अंश: रुपये- 2.86 लाख रुपये, 5,000 टोकन राशि
कृषि उप निदेशक अरविंद मोहन मिश्र ने बताया कि 28 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान पीएम कुसुम डॉट यूपी एग्रीकल्चर डॉट कॉम वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सौर ऊर्जा से किसानों को होगा बड़ा फायदा
- बिजली बिल शून्य सोलर पंप से सिंचाई करने पर बिजली या डीजल की लागत समाप्त हो जाएगी।
- लंबी अवधि का समाधान सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप वर्षों तक बिना अतिरिक्त खर्च के काम करेंगे।
- पर्यावरण संरक्षण सोलर पंप प्रदूषण मुक्त हैं और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगे।
पीएम सूर्य घर योजना का भी मिल रहा लाभ
इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किसानों और आम नागरिकों को सब्सिडी पर सोलर पैनल दिए जा रहे हैं, जिससे बिजली बचत के साथ आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। इस योजना से किसानों को न केवल सस्ती सिंचाई सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।
ग्रीन एनर्जी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को सोलर पंपों पर अनुदान दे रही है। ढाई लाख रुपये तक का सोलर पंप लगवाने को किसान को 23,900 रुपये खर्च करने हैं, 2,15,100 रुपये का अनुदान सरकार से मिलेगा। अनुसूचित जन जाति के किसानों को शत प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। पीएम कुसुम सी-1 योजना में किसानों को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यूपी नेडा से संचालित योजना में चार श्रेणी में अनुदान की व्यवस्था कराई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।