यूपी के इस जिले में 15 साल की 8.43 लाख रजिस्ट्रियां इसी महीने हो जाएंगी ऑनलाइन, घर बैठे मिलेगी हर जानकारी
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 15 साल की आठ लाख 43 हजार रजिस्ट्रियां इसी महीने के आखिरी तक ऑनलाइन हो जाएंगी। इसके बाद लोग घर बैठे इन रजिस्ट्रियों के बारे में जानकारी कर सकेंगे। रजिस्ट्रियां ऑनलाइन होने से पुरानी रजिस्ट्रियों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। किसी तरह की गड़बड़ी पर थोड़े से समय में ऑनलाइन सत्यापन हो जाएगा।

जागरण संवाददाता, कानपुर। 15 साल की आठ लाख 43 हजार रजिस्ट्रियां इसी महीने के आखिरी तक ऑनलाइन हो जाएंगी। इसके बाद लोग घर बैठे इन रजिस्ट्रियों के बारे में जानकारी कर सकेंगे। अभी जरूरत पर इनकी नकल के लिए सवाल-जवाब डालना पड़ता है। रिकॉर्ड में दस्तावेज रखे होने के कारण जीर्ण-शीर्ण भी होने लगते हैं। रजिस्ट्रियां ऑनलाइन होने से पुरानी रजिस्ट्रियों को खराब होने से बचाया जा सकेगा। फर्जीवाड़े पर रोक लगेगी। किसी तरह की गड़बड़ी पर थोड़े से समय में ऑनलाइन सत्यापन हो जाएगा।
घर बैठे रजिस्ट्री देखने की मिलेगी सुविधा
सगे भाइयों से भूमि बैनामा कराकर हड़पे छह लाख, जांच के आदेश
फतेहपुर में सगे भाइयों से भूमि बैनामा कराकर आरोपी ने उन्हें तीन-तीन लाख रुपये की चेक दे दी। इसके बाद संबंधित बैंक में चेक का भुगतान रुकवा दिया, जिस पर पीड़ित ने आरोपित पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाकर कोर्ट में रजिस्ट्री निरस्त करने का वाद दायर कर दिया। आरोप है कि आरोपित ने राजस्व टीम से मिलकर खेत में कब्जा का प्रयास कर रहा है। जिस पर पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम ने सुल्तानपुर घोष पुलिस को जांच बाद उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।