Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में लाखों लोगों का बना Ayushman Card, आप भी हैं लिस्ट में? जानिए कैसे मिलेगा फ्री इलाज

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 01:36 PM (IST)

    लखीमपुर में अब तक 71 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिला है। जिले के 16 अस्पतालों में आयुष्मान गोल्डन कार्ड से इलाज हो रहा है जिनमें ज्यादातर आंखों के मरीज हैं। योजना के तहत अब तक 10 लाख से ज्यादा कार्ड बन चुके हैं। यह कार्ड सर्वे में शामिल लोगों के लिए ही बन रहा है।

    Hero Image
    71 हजार से अधिक लोगों को मिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना का लाभ। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। जिले में अब तक 71 हजार से अधिक लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड का लाभ मिल चुका है। सरकारी के अलावा योजना से सम्बद्ध किए गए जिले के 16 अस्पतालों में आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का लाभ मरीजों को मिल रहा है। इसमें ज्यादातर आंखों के मरीज हैं। जिन्होंने अपना इलाज कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले सात वर्षों में योजना का लाभ देने के लिए जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जहां ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा जिला अस्पताल पर भी युद्ध स्तर पर कार्ड बनाए जाने का काम जारी रहा। अब यह कार्ड बनाने का काम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल पर ही किया जा रहा है।

    अब तक 10 लाख से ज्यादा बन चुके हैं कार्ड

    अगर योजना के शुरू से अब तक की बात करें तो सितम्बर 2018 में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत हुई, सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के मुताबिक तब से अब तक कुल 10 लाख 78 हजार आयुष्मान कार्ड बने हैं। इसमें 85 प्रतिशत परिवार शामिल हैं। जिन्हें लाभ दिया जा रहा है।

    सीएमओ बताते हैं कि अक्सर देखा जा रहा है कि कई बार नए लोग भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्रों पर आ जाते हैं, इसमें एक बात जान लेना जरूरी है ये आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जो योजना से पहले सर्वे किया गया था उस सर्वे में जिनके नाम हैं, उन्हीं के कार्ड बनाए जा रहे हैं जब भी दोबारा कार्ड बनाए जाएंगे तो उससे पहले फिर सर्वे किया जाएगा।

    प्राइवेट अस्पताल में जाकर भी बनवा सकते हैं कार्ड

    इसके अलावा आयुष्मान वय वंदन योजना में 70 वर्ष से ऊपर वालों के जो कार्ड बनाए जाने हैं उनमें अब तक 11500 कार्ड बने हैं सीएमओ डा.संतोष गुप्ता के मुताबिक 17 अप्रैल 1955 को जिनका जन्म हुआ है वे कार्ड बनवाने के योग्य हो गए हैं। वे चाहें तो अपने मोबाइल पर ऐप डाउन लोड करके स्वयं बना लें या फिर नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल में जाकर या ऐसे प्राइवेट अस्पताल में जाकर जो इस योजना के लिए पंजीकृत किया गया हो अपना कार्ड बनवा सकते हैं।

    इसे भी पढे़ं- आयुष्मान कार्ड को लेकर बड़ी खबर! एक भूल के कारण यूपी के हजारों बुजुर्गों को नहीं मिल पाएगा फ्री इलाज