आयुष्मान कार्ड को लेकर बड़ी खबर! एक भूल के कारण यूपी के हजारों बुजुर्गों को नहीं मिल पाएगा फ्री इलाज
Ayushman Card आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं । आगरा में अब तक 24 हजार से अधिक बुजुर्गों के कार्ड बन चुके हैं। इस योजना के तहत बुजुर्गों को हार्ट सर्जरी कैंसर सर्जरी से लेकर सामान्य बुखार तक के इलाज की सुविधा निशुल्क मिल रही है।

जासं, आगरा। Ayushman Card : सरकारी और निजी अस्पतालों में आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने वाली आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। अभी तक 24 हजार से अधिक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। प्रदेश में आगरा आठवें नंबर पर है।
आधार कार्ड पर दर्ज जन्मतिथि से बुजुर्गों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इससे हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी से लेकर सामान्य बुखार से पीड़ित मरीजों के भर्ती होने पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। एक परिवार को एक वर्ष में पांच लाख तक के निश्शुल्क इलाज की सुविधा है।
70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के बने आयुष्मान कार्ड
- नवंबर 2024 से मार्च 2025- 24120
आयुष्मान योजना से कराया इलाज
- वर्ष 2018, 150
- वर्ष 2019, 4530
- वर्ष 2020, 6800
- वर्ष 2021, 8926
- वर्ष 2022, 15380
- वर्ष 2023, 21434
- वर्ष 2024, 51326
- वर्ष 2025, 11206
आयुष्मान योजना से लाभार्थियों ने कराया इलाज
- 119752
आगरा में आयुष्मान योजना का हाल
- 205152- आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार
- 891011 -लाभार्थियों के बनने हैं आयुष्मान कार्ड
- 870632- लाभार्थियों के बने हैं कार्ड
- 23 -एसएन, जिला अस्पताल, सीएचसी सहित सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क इलाज
- 68 -निजी अस्पताल आयुष्मान योजना से अनुबंधित
इनके बनाए जा रहे आयुष्मान कार्ड
- 2011 की आर्थिक जनगणना में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार, इन सभी का ब्योरा आनलाइन दर्ज है।
- आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर और खुद भी पता कर सकते हैं।
- इसके बाद श्रमिकों को लाभार्थी की श्रेणी में शामिल किया गया।
- छह से अधिक सदस्य वाले राशन कार्ड धारक परिवारों को लाभार्थी की सूची में शामिल किया गया है।
- राशन कार्ड 2019 से पहले बना होना चाहिए।
आनलाइन ब्योरा दर्ज कर खुद बना सकेंगे कार्ड
https://beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपने मोबाइल नंबर और आधार कार्ड से लाग इन करें। इसके बाद क्रमवार जानकारी दर्ज करें,आयुष्मान के लाभार्थी हैं तो ब्योरा दर्ज करने पर आयुष्मान कार्ड भी बन जाएगा।
70 से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही उन्हें निजी और सरकारी अस्पतालों में इलाज भी मिल रहा है। बुजुर्गों की हार्ट सर्जरी सहित अन्य सर्जरी की जा रही हैं। - डा. नंदन सिंह, प्रभारी आयुष्मान योजना
बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में आगरा प्रदेश में आठवें स्थान पर है। लाभार्थी खुद अपने आप भी आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। योजना से अनुबंधित अस्पतालों में कार्ड बनाए जा रहे हैं। - डा. अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।