Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैलेंटाइन डे से पहले आधी रात में प्रेम‍िका से म‍िलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, क‍िया ऐसा काम... उड़ गए सबके होश

    Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:26 AM (IST)

    यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक अपनी प्रेम‍िका से मि‍लने के लिए उसके घर चल गया। यहां प्रेम‍िका से व‍िवाद के बाद उसने आत्‍महत्‍या कर ली। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुल‍िस ने बताया क‍ि मामला प्रेम प्रसंग का है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

    Hero Image
    युवक का युवती से कई माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में होम्योपैथिक डॉक्‍टर डॉ. राजेश वर्मा के घर पर मोहम्मदी कोतवाली के गांव बगरेठी निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बगरेठी निवासी सतीश सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बृजभूषण सिंह उर्फ प्रतीक शनिवार की शाम गोला में बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसके बाद बृजभूषण गोला पहुंचा और शाम को लखीमपुर मार्ग स्थित एक पैथोलॉजी पर गया, जहां वह पैथालॉजी पर पहले काम करता था।

    आधी रात में प्रेमि‍का से म‍िलने पहुंचा प्रेमी

    बताते हैं कि शनिवार रात युवक बहन के घर से मथुरानगर कॉलोनी वार्ड संख्या दो स्थित होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. राजेश वर्मा के घर प्रेमिका से मिलने पहुंच गया, जहां उसकी हत्या कर दी गई। युवती के पिता डॉ. राजेश वर्मा ने बताया कि उसके दो पुत्र और एक पुत्री है। पुत्री लखीमपुर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में रहकर नीट की तैयारी कर रही है और शनिवार को ही गोला अपने घर आती है। यहां गोला में खुटार मार्ग स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी दी है।

    दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग

    युवक और युवती का कई महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार को भी युवक युवती से मिलने उस समय आया, जब पूरा परिवार खाना खाने के बाद ऊपर लेटने चला गया था। नीचे युवती और सबसे बड़ा पुत्र अलग-अलग कमरों में लेटे हुए थे। इस दौरान युवक जबरदस्ती घर में दाखिल हो गया, जहां उसका प्रेमिका के साथ विवाद हुआ। युवती के परिवारीजनों ने बताया कि इस दौरान युवक ने कमरे में बड़े तखत पर बिछी चादर को कांच के टुकड़े से काटकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

    प्रेम‍िका पर हत्‍या का आरोप

    युवती ने युवक के मोबाइल से उसके बहनोई सुनील सिंह को फोन करके घटना की जानकारी दी। सुनील सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। मृतक युवक के पिता सतीश सिंह का कहना है कि उनके बेटे बृजभूषण का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। उनके दामाद सुनील ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। प्रेमिका और उसके माता पिता पर युवक की हत्या का आरोप लगा कर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: जयमाला से पहले दुल्‍हन बोली- प्रेमी संग लूंगी सात फेरे, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग

    यह भी पढ़ें: साहब! मेरी पत्नी मुझे वापस लौटा दो... दो बच्‍चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मह‍िला; पत‍ि ने पुल‍िस से लगाई गुहार