वैलेंटाइन डे से पहले आधी रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, किया ऐसा काम... उड़ गए सबके होश
यूपी के लखीमपुर खीरी में एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चल गया। यहां प्रेमिका से विवाद के बाद उसने आत्महत्या कर ली। युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।

संवाद सूत्र, गोला गोकर्णनाथ (लखीमपुर)। लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में होम्योपैथिक डॉक्टर डॉ. राजेश वर्मा के घर पर मोहम्मदी कोतवाली के गांव बगरेठी निवासी युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। मृतक के पिता ने हत्या करने का आरोप लगाया है।
आधी रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
प्रेमिका पर हत्या का आरोप
युवती ने युवक के मोबाइल से उसके बहनोई सुनील सिंह को फोन करके घटना की जानकारी दी। सुनील सिंह ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। मृतक युवक के पिता सतीश सिंह का कहना है कि उनके बेटे बृजभूषण का शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। उनके दामाद सुनील ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया। प्रेमिका और उसके माता पिता पर युवक की हत्या का आरोप लगा कर तहरीर दी है। प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।