Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साहब! मेरी पत्नी मुझे वापस लौटा दो... दो बच्‍चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई मह‍िला; पत‍ि ने पुल‍िस से लगाई गुहार

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:56 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के ब‍िजनौर जि‍ले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक शख्‍स ने आरोप लगाया है क‍ि उसकी पत्नी दो बच्‍चों को छोड़कर प्रेमी संग फरार गई। पति‍ ने बताया क‍ि वह घर में रखे ढाई लाख रुपये भी लेकर चली गई। पत‍ि की बात सुनकर पुल‍िसवाले भी हैरान रह गए। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में र‍िपोर्ट दर्ज कर ली है।

    Hero Image
    शादी के बाद भी मह‍िला का युवक से था संबंध।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, चांदपुर। उत्तर प्रदेश के ब‍िजनौर में एक शख्‍स ने आरोप लगाया क‍ि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ फरार हो गए। वह घर में रखे ढाई लाख रुपये भी लेकर चली गई। बता दें, मह‍िला दो बच्‍चों की मां है। पत‍ि ने पुल‍िस से शि‍कायत करते हुए न्‍याय की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में र‍िपोर्ट दर्ज कर ली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला ब‍िजनौर के चांदपुर का है। क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर निवासी एक शख्‍स ने अपनी ही पत्नी पर सुनील नाम के एक व्यक्ति के साथ घर में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी लेकर चले जाने का आरोप लगाया है। शख्‍स ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी शादी पड़ोस के ही गांव दरबाड़ा में हुई है। उसकी पत्नी के पास सुनील नाम के व्यक्ति का काफी आना जाना था।

    दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ गई मह‍िला

    दो बच्चे पैदा होने के बाद भी उसकी सुनील से नजदीकियां कम नहीं हुईं। उसने बीमारी का इलाज कराने के लिए ढाई लाख रुपये की नकदी इकट्ठा कर रखी थी। 10 दिन पहले उसकी पत्नी घर में रखी ढाई लाख रुपये की नकदी लेकर दोनों बच्चों को घर पर छोड़ सुनील के साथ चली गई।  एसपी के आदेश पर पुलिस ने मामले में र‍िपोर्ट दर्ज कर ली है।

    युवती पर लगाया बेटी को गायब कराने का आरोप

    उधर, नूरपुर में तीन सप्ताह पूर्व गायब हुई युवती के पिता ने गांव के ही रहने वाली एक युवती पर उसकी पुत्री को गायब कराने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। गोहावर जैत निवासी एक व्यक्ति की पुत्री गत दो जनवरी को संदिग्ध हालात में घर से गायब हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी युवती का कोई पता न लगने पर युवती के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

    पुल‍िस ने दर्ज की र‍िपोर्ट

    युवती के पिता ने अब अपने ही गांव निवासी एक युवती पर उसकी बेटी को गायब करने में मदद करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि करते हुए युवती को तलाश कराए जाने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें: पति की उम्र ज्यादा थी तो भांजे से इश्क लड़ाने लगी पत्नी, दोनों देखने लगे शादी करने का सपना, फिर जो हुआ… कांप उठा कलेजा!

    यह भी पढ़ें: जयमाला से पहले दुल्‍हन बोली- प्रेमी संग लूंगी सात फेरे, 'सच्‍चे आशि‍क' को म‍िलाया फोन तो जवाब सुन रह गई दंग