Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: खीरी में खाद तस्करी का भंडाफोड़, नेपाल ले जा रहे थे; 85 बोरी यूरिया बरामद

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    लखीमपुर में यूरिया खाद की तस्करी का मामला सामने आया है। पढुआ पुलिस ने 85 बोरी यूरिया खाद से भरी एक पिकअप को पकड़ा जिसे नेपाल ले जाया जा रहा था। किसानों ने खाद को अपनी फसल के लिए बताने की कोशिश की लेकिन वे कोई सबूत नहीं दे पाए। पुलिस ने खाद जब्त कर ली है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    खाद तस्करी का भंडाफोड़, 85 बोरी यूरिया बरामद।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। जिले में यूरिया खाद की तस्करी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस कारण यूरिया खाद का संकट आज भी बरकरार है। थाना पढुआ पुलिस ने सोमवार देर शाम खाद तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए लखीमपुर से एक पिकअप में लादकर पड़ोसी देश नेपाल ले जाई जा रही 85 बोरी यूरिया खाद बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मुखबिर की सूचना पर पढुआ थाना पुलिस ने सोमवार देर शाम एक पिकअप का पीछा करते हुए उसे रोक लिया।

    तलाशी के दौरान पिकअप में 85 बोरी यूरिया खाद बरामद हुई। पिकअप में मौजूद कुछ किसानों ने अपनी खाद बताते हुए घाघरा नदी पार ले जाकर अपनी धान की फसल में डालने का झांसा दिया, लेकिन पुलिस के कड़ाई से पूछताछ में मौजूद कोई किसान अपना आधार अथवा खरीदी गई खाद का बिल नहीं दिखा सका।

    संदेह के आधार पर पुलिस ने 85 बोरी यूरिया लदी पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया है। यह यूरिया खाद जिले की किस दुकान से खरीदी गई और कहां जा रही थी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। विभागीय अधिकारी इस संदर्भ में कुछ ना बताते हुए मौन धारण किए हुए हैं।

    इस संदर्भ में एसएचओ विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद छापामार कार्रवाई के दौरान 85 बोरी यूरिया खाद लदी एक पिकअप को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के लिए कृषि और राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।