Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lakhimpur Kheri Accident: सड़क हादसों में एक किशोरी सह‍ित दो लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 05:10 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी जिले में सड़क दुर्घटनाओं में एक किशोरी समेत दो लोगों की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया। भीरा में हाईवे पार करते समय एक ट्रक ने किशोरी को कुचल दिया जबकि मोहम्मदी में एक बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की जान चली गई। पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, भीरा-मोहम्मदी लखीमपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक किशारी सहित दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घरवालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहजहांपुर के थाना पुवायां के गांव मोहित निवासी 17 वर्षीय सोनी गौतम पुत्री महेश शुक्रवार को अपने एक रिश्तेदार संग भीरा के वनबीट आंख अस्पताल में दवा लेने आई थी। सुबह करीब 10 बजे पलिया हाईवे पार करते समय लखीमपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर चालक याकूब अली पुत्र महबूब अली निवासी ग्राम तेहरा थाना पलिया के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से मौत होने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक सामान लेकर कानपुर से पड़ोसी देश नेपाल के धनगढ़ी जा रहा था l ट्रक मालिक पलिया निवासी जसवीर सिंह को बताया जाता है। उधर, दूसरी घटना मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र की है। गुरूवार शाम मियांपुर निवासी सोनू मंडल बाइक से गांव लौट रहा था। बाइक के पीछे गांव का रूप कुमार बैठा था।

    बताते हैं कि गांव शाहपुर राजा के निकट बाइक में एक अनियंत्रित बोलेरो ने टक्कर मार दी। इससे सोनू मंडल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसका इलाज सीएचसी में हो रहा है। राहगीरों के मुताबिक टक्कर मारनके बाद चालक बोलेरो के साथ जमुनिया घाट की ओर भाग निकला। बताते हैं कि चालक ने बोलेरो को जमुनिया घाट की खंती के पास खड़ा फरार हो गया। पुलिस ने बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है।

    यह भी पढ़ें- यूपी में मुफ्त दलहन-तिलहन मिनीकिट का वितरण शुरू, आवेदन करने का ये है आखि‍री मौका