Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में मुफ्त दलहन-तिलहन मिनीकिट का वितरण शुरू, आवेदन करने का ये है आखि‍री मौका

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:26 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने रबी सीजन 2025-26 के लिए मुफ्त दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट वितरण शुरू किया है। तोरिया बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर उपलब्ध हैं। किसान 25 सितंबर तक एग्रिदर्शन पोर्टल पर चना मटर मसूर और सरसों के बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

    Hero Image
    राजकीय कृषि बीज भंडार पलिया में बीजों का वितरण करते जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह।- जागरण

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने “राज्य सहायतित निश्शुल्क दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट एवं प्रसार योजना के अंतर्गत रबी 2025-26 सीजन में मिनीकिट वितरण शुरू कर दिया है। तोरिया मिनीकिट का बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर पहुंच चुका है। जिन किसानों ने पहले से आवेदन किया है, वे नजदीकी भंडार से बीज लेकर समय से बुवाई सुनिश्चित करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दलहनी व तिलहनी फसलों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

    योजना के तहत चना, मटर, मसूर और सरसों की फसलों का बीज मिनीकिट भी किसानों को निःशुल्क दिया जाएगा। इसके लिए एग्रिदर्शन डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर एक सितम्बर से आवेदन जारी हैं। अंतिम तिथि 25 सितम्बर निर्धारित की गई है। किसान चना, मटर या मसूर में से केवल एक फसल का मिनीकिट ले सकते हैं, जबकि सरसों का मिनीकिट प्रति किसान केवल एक बार मिलेगा।

    पात्रता और चयन प्रक्रिया

    मिनीकिट पाने के लिए आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है। निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर चयन ई-लाटरी प्रणाली से किया जाएगा। चयनित किसानों को मिनीकिट पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय बीज भंडारों से उपलब्ध कराया जाएगा।

    किसानों के लिए अपील

    जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि निःशुल्क बीज मिनीकिट योजना किसानों के लिए बड़ा अवसर है। इससे खेती की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने उन किसानों से, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, आग्रह किया कि वे 25 सितम्बर से पहले पोर्टल पर अनिवार्य रूप से आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।इस पहल से जिले के हजारों किसानों को बेहतर उत्पादन और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी में बाढ़ पीड़ितों को बांटी जा रहीं खास CSR किट, 45 लाख की लागत से 5000 किटों का हुआ निर्माण