लखीमपुर मोहम्मदी रोड का 92 करोड़ रुपए से होगा चौड़ीकरण, एक लाख की आबादी को सीधा फायदा
लखीमपुर खीरी के मनिकापुर चौराहे से मोहम्मदी तक की सड़क को 7 मीटर से 10 मीटर तक चौड़ा करने का प्रस्ताव है। इस 92 करोड़ रुपये की परियोजना से लगभग एक लाख लोगों को लाभ होगा। सड़क की लंबाई 20 किलोमीटर होगी और यह मार्ग प्रमुख जिला मार्ग योजना में शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा और जाम की समस्या से निजात मिलेगी।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। लखीमपुर के मनिकापुर चौराहे से मोहम्मदी जाने वाली सड़क सात मीटर से 10 मीटर चौड़ी होगी। इसके लिए 92 करोड रुपए का प्रस्ताव शासन को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, 20 किलोमीटर तक चौड़ी होने वाली इस सड़क से करीब एक लाख की आबादी लाभान्वित होगी। जिले की इस इकलौती सड़क को प्रमुख जिला मार्ग योजना में शामिल किया गया है।
मनिकापुर चौराहे से लेकर मोहम्मदी तक यह सीधी सड़क है। लोगों के आवागमन के लिए यह आसान सड़क है। हालांकि अभी भी इस सड़क से आवागमन हो रहा है और मोहम्मदी, शाहजहांपुर, बरेली जाने के लिए लोग इस सड़क का इस्तेमाल कर रहे हैं।
अधिकारियों का कहना है कि अभी सड़क सात मीटर चौड़ी है और आवागमन के लिए बेहद मुफीद है, लेकिन दिनों दिन इस सड़क पर ट्रैफिक बढ़ रहा है और कई स्थानों पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी ने सड़क का सर्वे कराया था, जिसके हिसाब से स्टीमेट तैयार किया गया।
अधिकारियों द्वारा यह जिक्र किया गया है कि सड़क चौड़ीकरण से कितनी आबादी को फायदा मिलेगा। प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता तरुणेंद्र त्रिपाठी ने जिला योजना समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल को इस सड़क के चौड़ीकरण की जानकारी देते हुए बताया कि भविष्य में मनिकापुर चौराहे से लखीमपुर-मोहम्मदी मार्ग पर और ट्रैफिक बढ़ेगा, जिससे आवागमन में दिक्कतें बढ़ेगीं, इसलिए सड़क का सर्वे कर चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।