सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, फेसबुक पर किया था भड़काऊ पोस्ट
लखीमपुर खीरी के अचनिया गांव में तैयब खान नामक युवक ने फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट की जिसमें पाकिस्तान जिंदाबाद और मोदी मुर्दाबाद जैसे नारे लिखे थे साथ ही सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी भी दी। पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। यूपी के लखीमपुर में अछनिया गांव निवासी एक मुस्लिम युवक ने अपनी फेसबुक आईडी पर पाकिस्तान जिंदाबाद और मोदी मुर्दाबाद के साथ सीएम योगी को बम से उड़ाने से धमकी पोस्ट की। यह पोस्ट सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। इस भड़काऊ पोस्ट पर भाजपाइयों से लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए नीमगांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नीमागांव थाना क्षेत्र के गांव अछनिया निवासी तैयब खान ने फेसबुक आईडी पर भड़काऊ पोस्ट की है। उसने न सिर्फ पाकिस्तान जिंदाबाद- मोदी मुर्दाबाद लिखा, बल्कि सीएम योगी तुम्हारी अब खैर नहीं है, तुमको हम बम से उड़ा देंगे।
सोमवार को फेसबुक की पोस्ट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। युवक के पोस्ट को लेकर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। पोस्ट अपलोड करने वाला युवक तैयब खान अछनिया गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा है, जो एक सपा नेता की बस पर परिचालक है।
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
हरकत में आई पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तैयब खान को गांव से गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक धीमान ने बताया कि तैयब खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।