यूपी के इस जिले में 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का रोक दिया गया मानदेय, सेवा पर भी संकट
लखीमपुर खीरी में 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोका गया है। डीपीओ भारत प्रसाद ने उन्हें सेवा समाप्ति की नोटिस दी है। इन कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि इन्होंने जून जुलाई और अगस्त महीने में बच्चों का डाटा पोषण एप पर फीड नहीं किया। जांच में पता चला कि कार्यकर्ताओं ने बच्चों का मापन नहीं कराया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। जिले में 32 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय रोक दिया गया है। डीपीओ भारत प्रसाद ने इन सभी को सेवा समाप्ति की पहली नोटिस जारी कर दी है। आरोप है कि जून, जुलाई और अगस्त महीने में इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने केंद्रों से जुड़े जीरो से पांच वर्ष के करीब 2000 से अधिक बच्चों का वजन, लंबाई और चौड़ाई का डाटा पोषण एप पर फीड नहीं किया। जांच में पता चला कि कार्यकर्ताओं ने बच्चों का मापन नहीं कराया है। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए डीपीओ भारत प्रसाद ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सेवा समाप्ति की पहली नोटिस जारी कर दी है।
जिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस जारी की गई है उनमें निघासन के हक्कलपुरवा की लज्जावती, टपरी की सुशीला देवी, सिंगहा खुर्द की अनामिका मिश्रा, दीदारू टांडा की रीता देवी और गहरा फार्म की पूनम दीक्षित ने जून जुलाई और अगस्त महीने में बच्चों का वजन मापन नहीं किया।
रमियाबेहड़ ब्लॉक के लोनियनपुरवा की कमरूननिशा, चमारनपुरवा की अनुपम देवी, दनईगौढ़ी की रामावती, कंचनपुर द्वितीय की मंजू देवी, टहारा की निर्मला, चचहापुरवा की पूनम देवी, कसावल की अजिंदर कौर ने जून और हथियाबोझ की सन्नो देवी ने अगस्त माह का बच्चों का मापन पोषण एप पर फीड नहीं किया।
मितौली ब्लाक के ओढहरा की संतोष कुमारी और कंजड़पुरवा की रामदेवी ने जून जुलाई और अगस्त की फीडिंग नहीं की है। फूलबेहड़ ब्लाक के पिपरावां की प्रमोदिनी देवी ने जुलाई और खानपुर की विनय कुमारी ने जून माह का बच्चों के वजन का डाटा फीड नहीं किया है। ईसानगर ब्लॉक के काजीपुर की राजकुमारी ने जून और अगस्त, बीरसिंगपुर द्वितीय गुंजन, सिंगावर की बिट्टो देवी, कैरातीपुरवा की द्वितीय की रमनबीर कौर, बिलौली की महादेवी, अल्लीपुर द्वितीय की संध्या देवी, मूड़ी की शांति देवी, शेखनापुर की किरन श्रीवास्तव और गड़रियनपुरवा की पुष्पा देवी ने भी बच्चों का वजन मापन डाटा पोर्टल पर फीड नहीं किया है।
इसी तरह बेहजम के गांव मुगलीपुर की विजयी देवी, मड़िया की सावित्री देवी, सैदापुर की रत्ना देवी, लखहा की अर्चना देवी, बांकेगंज के अढौला की विद्यावती और बिजुआ के दौलतापुर की रेखा देवी ने भी डाटा फीड नहीं किया है। डीपीओ भारत प्रसाद का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की लापरवाही सामने आई है, जिसके बाद मानदेय रोक कर सेवा समाप्ति की नोटिस जारी की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।