Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर में चोरों ने खाली पड़े घर को बनाया निशाना, लाखों के माल पर हाथ किया साफ

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:13 PM (IST)

    लखीमपुर खीरी के नौगवां कस्बे में संदीप राठौर के घर में चोरी हुई। चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये के जेवर कपड़े और 80 हजार रुपये नकद चुरा लिए। संदीप अपने परिवार के साथ विशेनपुरी गए हुए थे और लौटने पर उन्होंने घर का दरवाजा खुला पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द खुलासे का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    नौगवां में चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान।- जागरण

    संवाद सूत्र, पलियाकलां (लखीमपुर)। क्षेत्र के नौगवां कस्बे में एक घर में घुस कर चोर लाखों के जेवर व नगदी चुरा ले गए। गृहस्वामी के मुताबिक करीब 80 हजार की नगदी समेत तीन लाख की संपत्ती चोर ले गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौगवां कस्बा निवासी संदीप राठौर पुत्र शत्रोहन लाल राठौर के घर में किसी समय चोर घुस गए और आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे 80 हजार रुपये समेत करीब तीन लाख के जेवर व कपड़े आदि चुरा ले गए। संदीप राठौर ने बताया कि उसकी एक दुकान व मकान विशेनपुरी में भी है। वह वहीं रहकर अपनी दुकान चलाता है। उसके परिवार में मां व उसकी बहनें यही रहती हैं।

    करीब एक सप्ताह पहले वह नौगवां में घर पर आया तो उसकी मां व दो बहनें उसके साथ विशेनपुरी थाना संपूर्णानगर चली गई। आज जब वह अपनी मां व बहनों को छोडऩे आया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ ता। उसने अंदर कमरों का दरवाजा चेक किया तो वह भी खुले हुए ते और पूरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। घर में रखी आलमारी का ताला भी टूटा हुआ ता और उसमें रखी करीब 80 हजार की नगदी व जेवर तथा कपड़े आदि सभी गायब थे। अलमारी का सारा समान कमरे में बिखरा पड़ा था। मामले की सूचना उसने मझगई पुलिस को दी है।

    पुलिस ने मुआयना करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मामले की तहरीर संदीप ने पुलिस को दे दी है। पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। थाना प्रभारी राजू राव का कहना है कि मामले की प्राथमिक जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली जाएगी और जल्द ही चोरी का खुलासा भी किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: यूपी के इस जिले में एक लाख किसानों की रोकी गई सम्मान निधि, वजह जान रह जाएंगे दंग