Lakhimpur News: स्कूल पर लगा तिरंगा हटाकर फहराया फलस्तीन का झंडा, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी के एक गाँव में कुछ मुस्लिम युवकों ने एक स्कूल पर फहरा रहे भारतीय ध्वज को हटाकर उसकी जगह फलस्तीन का झंडा लगा दिया। ग्राम पंचायत सदस्य संजय त्रिवेदी ने इस घटना पर आपत्ति जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय पर फहरा रहे तिरंगे को गांव के कुछ मुस्लिम युवकों ने हटाकर उसकी जगह फलस्तीन का झंडा फहरा दिया। इस पर गांव के ग्राम पंचायत सदस्य ने आपत्ति जताकर पुलिस को नामजद तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तीन आरोपितों सहित अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से एक युवक गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिजुआ ब्लाक के गांव लखहा में उच्च प्राथमिक विद्यालय है, जिसकी छत पर तिरंगा फहरा रहा था। रविवार को अवकाश के दिन गांव के कुछ मुस्लिम युवक छत पर चढ़ गए और तिरंगे की जगह फलस्तीन का झंडा फहरा दिया। इस पर गांव के ग्राम पंचायत सदस्य संजय त्रिवेदी ने आपत्ति जताकर बिजुआ चौकी इंचार्ज को सूचना दी। संजय त्रिवेदी ने बताया कि इस्लामिक झंडा फहराते समय का तो वीडियो नहीं बना सके, लेकिन छत से उतरने के बाद का वीडियो बनाते देखकर फलस्तीन का झंडा फहराने वाले युवकों ने अभद्र गालियां ही नहीं दी, बल्कि देख लेने की धमकी तक दी।
बताते हैं कि मामले की जानकारी मिलने पर एसडीएम गोला युगांतर त्रिपाठी ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर मौजूद प्रभारी प्रधान अध्यापक से मामले के बारे में पूछतछ की। संजय त्रिवेदी ने बताया कि इस कृत्य के लिए मना करने पर आरोपित और उनके घरवालों ने गाली गलौज कर जान माल की धमकी दी।
ग्राम पंचायत सदस्य ने दर्ज कराया मुकदमा
ग्राम पंचायत सदस्य संजय त्रिवेदी ने सद्दाम पुत्र इशरार अली, बऊरा पुत्र असगर अली, अनन्ने पुत्र दुकन्ने को नामजद कर चार अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि इस मामले में तीन नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। इसमें एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।