UP Train Cancelled: मैलानी-नानपारा रेल रूट की ट्रेनें 30 सितंबर तक निरस्त, भारी बारिश बनी वजह
UP News | Lucknow News | UP Cancelled | रेलवे विभाग ने मैलानी-नानपारा मार्ग पर ट्रेनों का निरस्तीकरण 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण ट्रैक के नीचे रिसाव होने लगा था। इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही के चलते ट्रैक अभी तक ठीक नहीं हो सका है जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, लखीमपुर। रेलवे विभाग ने मैलानी-नानपारा मार्ग की ट्रेनों का निरस्तीकरण एक महीना और बढ़ाकर अब 30 सितंबर तक कर दिया गया है।
बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से दो माह पहले 29 जून को मैलानी-नानपारा रेल मार्ग के भीरा और पलिया कलां स्टेशनों के बीच अतरिया क्रासिंग के पास ट्रैक के नीचे से पानी का रिसाव आर पार होने लगा था, जिस कारण नानपारा की ओर से आने वाली तीनों गाड़ियों को 10 किलोमीटर प्रति घंटे का कासन लेकर मैलानी की तरफ भेजा गया था।
रेल ट्रैक के नीचे पानी का रिसाव कम न होने के चलते 30 जून से इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बंद चल रहा है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की लापरवाही के चलते हैं अभी तक रेलवे ट्रैक फिट नहीं हो सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।