लखीमपुर खीरी में बैंक मित्र से चार लाख लूट का राजफाश, नौ आरोपी गिरफ्तार; दो लाख 15 हजार बरामद
लखीमपुर खीरी पुलिस ने बैंक मित्र से हुई 4 लाख की लूट का खुलासा किया है। नौ आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि एक फरार है। पुलिस ने लूटे गए 2 लाख 15 हजार र ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। सोमवार को पुलिस ने 22 जुलाई को बैंक मित्र से दिन दहाड़े हुई चार लाख रुपये की लूट का राजफाश कर दिया। इस मामले में नौ आरोपितों को जेल भेजा गया और एक फरार है।
पुलिस ने लूटे गए दो लाख 15 हजार रुपये और बायोमेट्रिक डिवाइस आदि बरामद की है। गिरफ्तार आरोपितों के पास अवैध तमंचा, कारतूस और लूट में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी मिली है। कोतवाल सुरेश मिश्र ने बताया कि 22 जुलाई को सुबह दस बजे ग्राम तुलसीरामपुरवा के पास पढ़ुआ थाना क्षेत्र के मुन्नापुरवा निवासी बैंक मित्र अमित कुमार से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लुटेरे उसका बैग छीन कर फरार हो गए थे, जिसमें चार लाख रुपये नकद, बायोमेट्रिक डिवाइस और अन्य कागजात थे।
अमित कुमार धौरहरा थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ियापुर में इंडियन बैंक का सेवा केंद्र चलाता है। 22 जुलाई को वह अपने घर से सेवा केंद्र जा रहा था। घटना के बाद एसपी संकल्प शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे थे और सख्त निर्देशों के साथ एएसपी पवन गौतम को निगरानी को लगाया था।
स्थानीय पुलिस के साथ सर्विलांस और एसओजी की टीमें अपराधियों को पकड़ने के लिए लगाई गई थीं। पांच दिन की लगातार मशक्कत के बाद पुलिस ने लूट में शामिल ग्राम बड़ागांव थाना शारदानगर निवासी मोहम्मद मुस्तकीम और सोनू, ग्राम मझरी कारिंदा थाना लहरपुर सीतापुर निवासी शमशुद्दीन, कफारा निवासी दीपू कश्यप, फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव उर्रा निवासी कुलदीप सिंह व अमित सिंह, ईदईपुरवा मजरा जमुनिया थाना शारदानगर के नीरज पासी, ग्राम कुटी मजरा डिहुआ थाना धौरहरा के अमित त्रिवेदी, ग्राम संकल्पा निवासी दीपक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। इनका साथी बड़ागांव थाना शारदानगर निवासी राजू पुलिस की पकड़ में नहीं आया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।