Free Ration लेने वाले ध्यान दें! अब सिर्फ इन दिन तक ही बंटेगा राशन, जल्द करें... नहीं तो चूक जाएगा मौका
लखीमपुर खीरी में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त राशन वितरण की अंतिम तिथि अब 25 मई से बदलकर 20 मई कर दी गई है। जिला पूर्ति अधिकारी ने अन् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखीमपुर खीरी। मई माह के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत निश्शुल्क राशन वितरण की अंतिम तिथि अब 25 मई नहीं, बल्कि 20 मई तय की गई है। यह संशोधित आदेश आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जारी किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को यदि अभी तक अपना निर्धारित खाद्यान्न नहीं मिला है, तो वे निर्धारित तिथि यानी 20 मई तक ही राशन प्राप्त कर सकते हैं। वितरण आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से किया जाएगा।
कार्डधारक अपनी मूल उचित दर दुकान से या फिर ''वन नेशन वन कार्ड'' सुविधा के तहत किसी भी दुकान से राशन ले सकते हैं। अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि निर्धारित समय में ही खाद्यान्न प्राप्त कर लें, ताकि योजना का लाभ समय पर मिल सके। समय सीमा के बाद राशन नहीं मिलेगा। शासन की मंशा है कि हर पात्र व्यक्ति तक समय से खाद्यान्न पहुँचे और कोई वंचित न रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।