Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ration Card E-KYC: यूपी के लोगों के लिए बड़ी खबर, अब देश में कहीं से भी राशन कार्ड धारक करवा सकेंगे ई-केवाईसी

    Updated: Mon, 05 May 2025 03:00 PM (IST)

    अब धारकों के लिए राशन कार्ड की ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) कराना आसान हो गया है। उत्तर प्रदेश के नागरिक अपना राशन कार्ड देश के किसी भी कोने से अपडेट ...और पढ़ें

    Hero Image
    Ration Card E-KYC: देश में कहीं से भी राशन कार्ड धारक करवा सकेंगे ई-केवाईसी

    जागरण संवाददाता, बांदा। राशन कार्ड धारक अब देश के किसी भी शहर से अपनी ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) करवा सकता है। अभी तक यह उत्तर प्रदेश के जिलों से ही राशन कार्ड धारकों के सदस्याें की ई-केवाइसी हो सकती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल करीब 70 प्रतिशत होने के बाद ई-केवाइसी बेहद धीमी गति से हो रही थी। इसकी वजह थी कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूर ज्यादातर दिल्ली, हरियाणा, सूरत आदि महानगरों में रह कर काम कर रहे हैं। लिहाजा राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी उनके वापस आने पर ही हो पा रही थी।

    यह मजदूर देश के किसी भी शहर के जन सेवा केंद्र में जाकर राशन कार्ड की ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) आसानी से करवा सकेगा। फिलहाल ई-केवाईसी की अंतिम तिथि जून तक कर दी गई है। बीते वर्ष जून माह से हो रही ई-केवाइसी हो रही है।

    मंडल के चारो जिलों में नौ लाख 75 हजार 184 राशन कार्ड बने हैं। जिसमें से 38,69,414 कार्ड धारक सदस्य हैं, इनमें अब तक 3030500 की ई-केवाइसी पूरी हो चुकी है। अभी भी 8,38,914 सदस्याें की ई-केवाइसी होना शेष है।

    Photo Ration Card E-KYC: राशनकार्ड धारकों की ई-केवाईसी करता कोटेदार। जागरण अकाईव

    दरअसल राशन कार्डों में हो रहे फर्जीवाडे को रोकने के लिए शासन ने राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC) जून 2023 से शुरू करवाई थी। राशन कार्ड धारकों ने कोटेदारों के यहां जाकर ई-केवाइसी करवायी। फिर कुछ समय बाद शासन के निर्देश पर कोटेदार घर-घर जाकर राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी की।

    करीब 70 प्रतिशत तक ई-केवाईसी हुई। इसके बाद इसकी गति इतनी धीमी हो गयी कि हर माह महज एक से दो प्रतिशत ही ई-केवाईसी हो पा रही थी। ई-केवाईसी न हो पाने की मुख्य वजह यह थी कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूर ज्यादातर दिल्ली, हरियाणा, सूरत आदि महानगरों में रह कर काम कर रहे हैं।

    नियम के मुताबिक जिले के राशन कार्ड धारक यूपी के ही किसी जिले से ही ई-केवाईसी करवा सकते थे। लिहाजा इनकी ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी। समस्या को देखते हुए शासन ने नियमों में ढील दी है। अब यह देश के किसी भी जिले के जन सेवा केंद्र से आसानी से ई-केवाईसी करवाई जा सकती है।

    फर्जीवाडा रोकने के लिए करवाई जा रही E-KYC

    शासन ने राशन कार्ड के जरिए गलत तरीके से सदस्यों की संख्या बढ़ा कर व सदस्य के मृत होने के बाद भी राशन लेने आदि के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए राशन कार्ड धारकों को ई-केवाइसी करने के निर्देश दिये गये थे।

    जिसके बाद जून माह में कोटेदारों के यहां लगी ई-पाश मशीन के जरिए ई-केवाइसी शुरू हुई। कोटेदारों ने घर-घर जाकर भी सदस्यों की ई-केवाइसी की। राशन कार्ड धारकों की ई-केवाइसी न होने पर राशन न मिलने व राशन कार्ड से सदस्य यानी यूनिट को डिलीट कर दिया जाएगा।

    राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी में सबसे ज्यादा समस्या उन लोगों की हो रही है जो बाहर रह है। हालांकि उनके परिवार वालों से कहा गया है। जून तक ई-केवाईसी होती रहेगी। 

    उबैर्दुरहमान, जिला पूर्ति अधिकारी

    स्थिति एक नजर में

    जिला  सदस्य  ई-केवाईसी शेष ई-केवाईसी
    बांदा  13,63,559 10,71,778 2,91,781
    चित्रकूट  8,34,681 6,51,223 1,83,458
    हमीरपुर  9,34,894  7,37,197 1,97,697
    महोबा  7,36,280  5,70,302  1,65,978
    कुल  38,69,414 30,30,500 8,38,914

    यह भी पढ़ें: Ration Card E-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर, 30 जून से पहले कर लें यह काम; वरना नहीं मिलेगा राशन