यूपी में किसानों पर मेहरबान हुई सरकार, फ्री बीज पाने के लिए 25 सितंबर से पहले करें ये काम
लखीमपुर खीरी में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने रबी सीजन 2025-26 में मुफ्त दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट वितरण शुरू किया है। चना मटर मसूर और सरसों के बीज मुफ्त मिलेंगे जिसके लिए 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। किसानों की आमदनी बढ़ाने और फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य सहायतित फ्री दलहन-तिलहन बीज मिनीकिट एवं प्रसार योजना के अंतर्गत रबी 2025-26 सीजन में मिनीकिट वितरण शुरू कर दिया है।
तोरिया मिनीकिट का बीज राजकीय कृषि बीज भंडारों पर पहुंच चुका है। जिन किसानों ने पहले से आवेदन किया है, वे नजदीकी भंडार से बीज लेकर समय से बुवाई सुनिश्चित करें।
दलहनी व तिलहनी फसलों के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
योजना के तहत चना, मटर, मसूर और सरसों की फसलों का बीज मिनीकिट भी किसानों को फ्री दिया जाएगा। इसके लिए एग्रिदर्शन डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पोर्टल पर एक सितम्बर से आवेदन जारी हैं। अंतिम तिथि 25 सितम्बर निर्धारित की गई है।
किसान चना, मटर या मसूर में से केवल एक फसल का मिनीकिट ले सकते हैं, जबकि सरसों का मिनीकिट प्रति किसान केवल एक बार मिलेगा।
पात्रता और चयन प्रक्रिया
मिनीकिट पाने के लिए आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होना आवश्यक है। निर्धारित लक्ष्य से अधिक आवेदन आने पर चयन ई-लाटरी प्रणाली से किया जाएगा। चयनित किसानों को मिनीकिट पीओएस मशीन के माध्यम से राजकीय बीज भंडारों से उपलब्ध कराया जाएगा।
किसानों के लिए अपील
जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि निःशुल्क बीज मिनीकिट योजना किसानों के लिए बड़ा अवसर है। इससे खेती की लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा। उन्होंने उन किसानों से, जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, आग्रह किया कि वे 25 सितम्बर से पहले पोर्टल पर अनिवार्य रूप से आवेदन करें और इस योजना का लाभ उठाएं।इस पहल से जिले के हजारों किसानों को बेहतर उत्पादन और आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।