मंगली हत्याकांड में पत्नी समेत पांच नामजद
लखीमपुर : सदर कोतवाली इलाके के मुहल्ला बड़खेरवा निवासी मंगली की मंगलवार रात संदिग्ध हालात ...और पढ़ें

लखीमपुर : सदर कोतवाली इलाके के मुहल्ला बड़खेरवा निवासी मंगली की मंगलवार रात संदिग्ध हालातों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने हत्या समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मंगली की पत्नी समेत पांच लोगों को नामजद किया गया है।
मुहल्ला बड़खेरवा निवासी मंगली (30) पुत्र रामगोपाल मंगलवार रात करीब नौ बजे मुहल्ले में ही स्थित अपनी ससुराल गया था, जहां से वापस आया तो उसकी हालत काफी खराब थी। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। घटना में मंगली के परिवार वालों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बुधवार शाम उसके शव को एलआरपी चौकी के सामने रखकर प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने मंगली हत्याकांड की रिपोर्ट उसकी मां रामप्यारी की तहरीर पर दर्ज कर ली है। रामप्यारी ने तहरीर में कहा कि मंगली ने तीन साल पहले मुहल्ले की ही निवासी आरती गुप्ता से प्रेम विवाह किया था। दोनों के दो साल का बच्चा भी है। करीब 15 दिन से मंगली व आरती के बीच अनबन चल रही थी। इसी के चलते मंगलवार को दिन में आरती अपने मायके चली गई। इसके बाद रात में मंगली ससुराल गया। रामप्यारी का आरोप है कि ससुराल में मंगली को उसकी पत्नी आरती गुप्ता, सास अनीता गुप्ता, आरती के भाई भोला, उसकी बुआ व एक रिश्तेदार राहुल ने मारपीट कर जबरन जहर खिला दिया। वहां से किसी तरह छूटकर मंगली एलआरपी चौकी बदहवास हालत में पहुंचा। जहां से उसे जिला अस्पताल भेजवा दिया गया। वहां उसकी मौत हो गई। शहर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि विवेचना शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।