Fastag Annual Pass: सफर होगा सस्ता और आसान, 3000 रुपये में मिलेगा फास्टैग एनुअल पास; ये होंगे फायदे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश में फास्टैग एनुअल पास 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इस पास से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से निजात मिलेगी। जिससे लोगों का सफर पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक होगा। यह पास नान कामर्शियल वाहनों (कारजीपवैन) के लिए महज 3000 रुपये में उपलब्ध होगा।

पंकज राठौर, चपरतला। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) देश में फास्टैग एनुअल पास 15 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। इस पास से टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी लाइनों से निजात मिलेगी। जिससे लोगों का सफर पहले से ज्यादा आसान और आरामदायक होगा। यह पास नान कामर्शियल वाहनों (कार,जीप,वैन) के लिए महज 3000 रुपये में उपलब्ध होगा।
एनुअल पास के फायदे
- फास्टैग एनुअल पास में 200 टोल क्रासिंग या एक साल की वैधता (इसमें जो भी पहले खत्म होगा) दी गई है। इसकी वजह से यूजर को बार-बार फास्टटैग को रिचार्ज करने से छुटकारा मिलेगा।
- मौजूदा फास्टैग सिस्टम की तरह एनुअल पास में कांटेक्ट लेस लेनदेन होगा। जिससे आपको लंबे समय तक रुके बिना भुगतान करने की अनुमति मिलेगी।
- मौजूदा फास्टैग यूजर को एनुअल पास के लिए नया फास्ट टैग लेने की जरूरत नहीं होगी आपको बस इसे एनुअल सब्सक्रिप्शन में अपडेट करना होगा। यह उन्हें बिना किसी परेशानी के नए मानदंडों के लिए योग्य होने में मदद करेगा।
फास्टैग एनुअल पास की कीमत
फास्टैग एनुअल पास की कीमत केवल 3000 रुपये है। इस कीमत का भुगतान क्रेडिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग जैसे पेमेंट आप्शन के जरिए कर सकते हैं। साथ ही जब वैधता या टोल सीमा खत्म हो जाएगी, तब आप अपने एनुअल पास को ठीक उसी तरह रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे मौजूदा फास्टैग को अभी तक करते हुए आए हैं।
फास्टैग एनुअल पास कैसे खरीदें
मैगलगंज टोल प्लाजा मैनेजर अवधेश तोमर ने बताया कि जो यूजर इस पास को लेना चाहते हैं, उन्हें अपने वाहन नंबर और फास्टैग आईडी का इस्तेमाल करके राजमार्ग यात्रा एप या NHAI की वेबसाइट पर जाना होगा। सभी निर्देशों का पालन करने और डिटेल्स भरने के बाद आपको 3000 रुपये के साथ एनुअल सब्सक्रिप्शन में फास्टैग को अपडेट करना होगा। इसके बाद इसके पुष्टि का इंतजार करना होगा, पुष्टि के बाद फास्टैग एनुअल पास एक्टिवेट हो जाएगा, आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।