Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड: राजू ने 2006 में की थी दारोगा की हत्या, सर्विस रिवॉल्वर आज तक नहीं मिला

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:42 PM (IST)

    Lakhimpur Kheri News | सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के हत्यारों में से एक राजू रिजवान 2006 के दरोगा परवेज हत्याकांड में भी शामिल था जिसकी पुष्टि सीतापुर एसपी ने की है। 2006 में हुई दरोगा की हत्या के बाद भी पुलिस अभी तक सर्विस रिवाल्वर बरामद नहीं कर पाई है। राजू को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

    Hero Image
    सीतापुर में पत्रकार की हत्या करने वाले राजू ने की थी 2006 में दारोगा की हत्या।

    जागरण संवाददाता, लखीमपुर। सीतापुर जिले के महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या करने वाले, जिन दो शूटरों को एसटीएफ और सीतापुर पुलिस ने सात अगस्त को मार गिराया था। उनमें शामिल राजू रिजवान साल 2006 में बेहजम चौकी के दारोगा परवेज हत्याकांड का भी आरोपित था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पुष्टि सीतापुर के एसपी ने की है। दरोगा की हत्या को भले ही 19 साल बीत गए हों, लेकिन पुलिस अभी तक मृतक दरोगा का सर्विस रिवाल्वर अभी तक बरामद नहीं कर पाई है।

    नीमगांव थाना क्षेत्र की चौकी बेहजम पर तैनात रहे परवेज अली की 27 अप्रैल 2006 को चाकू मार कर आवास में हत्या कर दी गई थी। इसमें राजू उर्फ रिजवान का नाम सामने आया था।

    इधर, आठ मार्च 2025 को जिला सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजेपयी की हत्या में 10 अप्रैल को गिरफ्तार हुए विकास राठौर, निर्मल सिंह और असलम गाजी ने पुलिस को बताया था कि राघवेंद्र की हत्या करने की सुपारी राजू उर्फ रिजवान को दी थी। जिसे पुलिस ने एक साथी के साथ सात अगस्त को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया।