PM Kusum Scheme: 'पहले आओ, पहले पाओ' वाली सरकारी योजना; किसानों को बना देगी मालामाल, जल्दी करें आवेदन
PM kusum Yojana | केंद्र की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान यानी पीएम कुसुम योजना के तहत लखीमपुर खीरी में 1100 सिंचाई सोलर पंप लगाए जाएंगे। कृषि विभाग के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष के लिए इस योजना के तहत किसानों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है।

संवाद सूत्र, लखीमपुर। जिले के किसानों को सस्ती और निरंतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत 1100 सोलर सिंचाई पंप लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिलेगी, जो अधिकतम 2.66 लाख रुपये तक होगी। यह योजना पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लागू की जा रही है।
योजना के लाभ और अनुदान विवरण
2 हार्स पावर (एचपी) सोलर पंप-
कुल लागत: रुपये 1,71,716
अनुदान: रुपये1.03 लाख
किसान अंश: रुपये 63,686
3 हार्स पावर (एचपी) सोलर पंप-
कुल लागत: रुपये2,32,721
अनुदान: रुपये1,38,267
किसान अंश: रुपये 87,178
10 हार्स पावर (एचपी) सोलर पंप-
कुल लागतः रुपये 5,57,620
अनुदानः रुपये 2.66 लाख
किसान अंशः रुपये 2.86 लाख रुपये 5,000 टोकन राशि
28 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू
कृषि उप निदेशक अरविंद मोहन मिश्र ने बताया कि 28 फरवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक किसान पीएम कुसुम डाट यूपी एग्रीकल्चर डाट काम वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सौर ऊर्जा से किसानों को होगा बड़ा फायदा
- बिजली बिल शून्य सोलर पंप से सिंचाई करने पर बिजली या डीजल की लागत समाप्त हो जाएगी।
- लंबी अवधि का समाधान सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप वर्षों तक बिना अतिरिक्त खर्च के काम करेंगे।
- पर्यावरण संरक्षण सोलर पंप प्रदूषण मुक्त हैं और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेंगे।
पीएम सूर्य घर योजना का भी मिल रहा लाभ
इसके अलावा, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत किसानों और आम नागरिकों को सब्सिडी पर सोलर पैनल दिए जा रहे हैं, जिससे बिजली बचत के साथ आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। इस योजना से किसानों को न केवल सस्ती सिंचाई सुविधा मिलेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में भी मदद मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- PM Kusum Scheme: किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दे रही केंद्र सरकार, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
क्या है पीएम कुसुम योजना
पीएम कुसुम सौर सब्सिडी योजना एक ऐसी पहल है, जिसका उद्देश्य सौर ऊर्जा को उन लोगों के लिए अधिक सुलभ और किफायती बनाना है जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। इसका लक्ष्य सौर ऊर्जा को अधिक किफायती बनाना और ग्रामीण भारत के लिए उपलब्ध कराना है।
सरकार किसानों को देती है सब्सिडी
इस योजना के तहत सरकार किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप लगाने के लिए सब्सिडी देती है और इन्हें सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में भी मदद करती है जो बिजली पैदा कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।