Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सुपरवाइजर व कर्मचारियों को दी सुरक्षा की जानकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 06 Mar 2021 10:51 PM (IST)

    राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर शुक्रवार को लखीमपुर से मैलानी रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत फरधान रेलवे स्टेशन के करीब सेमिनार हुआ।

    Hero Image
    रेलवे सुपरवाइजर व कर्मचारियों को दी सुरक्षा की जानकारी

    लखीमपुर : राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर शुक्रवार को लखीमपुर से मैलानी रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट के तहत फरधान रेलवे स्टेशन के करीब कर्षण उप केंद्र पर सेमिनार हुआ।

    रेल विकास निगम लिमिटेड के अधीन कार्यदायी संस्था कलपतरू पावर ट्रांसमीशन लिमिटेड ने प्रोजेक्ट के सभी सुपरवाइजरों व कर्मचारियों को सुरक्षा व संरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। सुरक्षा से कार्य करने की शपथ दिलाई।

    मुख्य अतिथि जगन्नाथ मिश्र प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड लखनऊ उपस्थित रहे। उन्होंने वर्ष 2020-21 में रेल विद्युतीकरण कार्य के तहत चयनित टीमों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सुनीत श्रीवास्तव, अभयकांत झा व अजय यादव, रंजीत सीनियर इंजीनियर व हरीश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन संचालन की तैयारियां पूरी 15 फरवरी 2020 से छोटी रेल लाइन की मैलानी से बहराइच की ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। इसके बाद रेलवे ने इस रूट पर सात मार्च से संचालन करने के निर्देश जारी किए थे। इसी निर्देशों के तहत यहां पर रविवार से ट्रेनों का संचालन शुरू करने के लिए रेलवे ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं। इसी में शनिवार को एक ट्रेन पलिया पहुंची, जिसमें मैलानी से बहराइच के बीच पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों का स्टाफ सवार था। सभी को बारी-बारी उतारकर ट्रेन बहराइच के लिए रवाना हो गई। बताया गया कि यही ट्रेन वहां से मैलानी के लिए सवारियों को भरकर भी रविवार से आएगी। इसके अलावा निघासन रोड की रेलवे क्रासिग के पास रेललाइनों के आसपास रोड काफी जर्जर हो गई थी। इसमें पटरियां भी सड़क के ऊपर आ रहीं थीं। ऐसे में बीते दो दिनों से इसको बनाए जाने का कार्य युद्धस्तर से किया जा रहा है। सड़क को तोड़कर दोबारा से बजड़ी, पत्थर आदि डालकर बनाया जा रहा है ताकि पटरियों को किसी तरह से नुकसान न हो। रेलवे स्टेशन परिसर पर भी साफ-सफाई कराई गई।

    प्रसपा महासचिव ने जताई खुशी

    निघासन: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रांतीय महासचिव राजीव गुप्ता ने खुशी जताते हुए इसे जनता के लिए बड़ी राहत की खबर बताया। उन्होंने जनहित याचिका दायर कर कहा था कि मनमाने तरीके से इस रेलवे ट्रैक पर संचालन रोका गया है । उन्होंने बताया कि उनकी याचिका का संज्ञान लेते हुए ये निर्णय लिया गया है जो पूरे क्षेत्र के लिए राहत भरी खबर है। उन्होंने कहाकि जनहित में उनके इस तरह के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।