UP News: कुशीनगर में युवक के फंदे पर लटकने की सूचना, पुलिस पहुंची तो मरी मिली भैंस
उत्तर प्रदेश कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां जगदीशपुर गांव में एक युवक के फंदे पर लटकने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यह एक शरारत थी और कोई भैंस मर गई थी। पुलिस अब शरारत करने वाले की तलाश कर रही है। इस घटना से गांव वाले भी हैरान हैं।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक शरारती तत्व ने अजीबोगरीब हरकत की। गुरुवार की शाम भैंस के मरने पर पुलिस को युवक द्वारा फंदे पर लटक कर जान देने की सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तो वहीं गांव में इस सूचना को लेकर अफरा-तफरी मची कि किसके घर ने ऐसा कदम उठाया है।
लोग एक दूसरे के घरों पर फोन कर इसकी पुष्टि में लगे रहे। इसी बीच पुलिस टीम भी पहुंची और उस स्थान पर गई तो देखा कि वहां भैंस मरी पड़ी है। अब पुलिस शरारत करने वाले की तलाश में जुटी है।
हुआ यूं कि, किसी ने पुलिस को फोन किया और कहा कि जंगल जगदीशपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। इसके बाद उसने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस उसके मोबाइल पर लगातार संपर्क का प्रयास करती रही, लेकिन बात नहीं हुई। इस बीच वह गांव पहुंची तो लोगों से भी पूछताछ की, किसी ने घटना की पुष्टि नहीं की, लेकिन सूचना की बात जरूर बताई।
सांकेतिक तस्वीर। जागरण
इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में भी हिमाचली सेब के बाग, पेड़ों पर लगा फल देखकर लोग हो रहे हैरान
इसके बाद पुलिस ने गांव के चारों ओर तलाश किया तो एक भैंस मरी मिली, कॉल करते समय शरारती तत्व का लोकेशन भी यहीं का मिला। इसके बाद यह बात साबित हुई कि उसने शरारत की है, मरी भैंस को हटवाने के लिए ऐसा किया है।
थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि किसी ने शरारत की है। मोबाइल नंबर से शीघ्र ही उसका पता लगा लिया जाएगा और कार्रवाई भी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मुगल शासक जहांगीर का वश चलता तो न होता संगमनगरी का अक्षयवट, हिंदुओं की आस्था का है प्रमुख केंद्र
पटेरा गांव के समीप चौरिया माइनर की पटरी पर काटे गए पेड़ की जड़ की जांच करते परिवर्तनदल के प्रभारी अखिलेश कुमार। जागरण
चकरोड की भूमि पर अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर
सलेमगढ़ के खास में वर्षों से चकरोड पर किए गए अतिक्रमण को गुरुवार को राजस्व विभाग व पुलिस टीम ने बुलडोजर से हटवाया। गांव में एक व्यक्ति द्वारा चकरोड की साढ़े तीन डिस्मिल भूमि पर अवैध कब्जा कर वर्षों पूर्व पक्का दीवार चला लिया गया था। इससे सात से आठ परिवारों के लोग चकरोड के बगल से दूसरे की भूमि से होकर आते-जाते थे। बाद में उस रास्ते को फिर से बंद करने की धमकी देते हुए धारा 25 मुकदमा दाखिल कर दिया।
चकरोड की पैमाइश की गई तो उस पर पक्के दीवार का निर्माण पाया गया। बगलगीर के भूमि की लगातार चार बार पैमाइश के बाद एसडीएम विकास चंद के आदेश पर बुलडोजर चलवाकर चकरोड से अवैध कब्जा हटवाया गया। पीड़ित रामाधार चौरसिया, भुआल चौरसिया द्वारा आरोप लगाया गया कि राजस्व विभाग ने पूरा अवैध कब्जा नहीं हटवाया। लेखपाल राजन राय, धर्मेंद्र कुमार, विश्राम प्रसाद सहित एसआइ विमलेश द्विवेदी, शुभम मौर्य मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।