Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: लोगों से बचकर युवक-युवती खेत में कर रहे थे ऐसा काम, गांव वालों ने देखा तो बना लिया बंधक; जानिए क्‍या है पूरा मामला

    उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गए। दोनों अगल-बगल गांव के रहने वाले हैं। युवक की धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने गांव में लाकर बंधक बना लिया। दो घंटे तक बंधक बना रहा युवक पुलिस के आने पर शाम चार बजे मुक्त हो सका।

    By Ajay K Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Wed, 27 Mar 2024 02:54 PM (IST)
    Hero Image
    युवक युवती को ग्रामीणों ने बनाया बंधक।

    जागरण संवाददाता, नेबुआ नौरंगिया। क्षेत्र एक गांव के खेत में मंगलवार की दोपहर युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गए। दोनों अगल-बगल गांव के रहने वाले हैं। युवक की धुनाई करने के बाद ग्रामीणों ने गांव में लाकर बंधक बना लिया। दो घंटे तक बंधक बना रहा युवक, पुलिस के आने पर शाम चार बजे मुक्त हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेबुआ नौरंगिया थाना के एक गांव के खेत में आपत्तिजनक स्थिति में युवक व युवती थे। आवाज सुनकर रास्ते से गुजरने वाले लोगों ने देखा तो दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया।

    इसे भी पढ़ें- पिता व भाई संग अपने गांव पहुंचा यह धाकड़ क्रिकेटर, लोगों ने जमकर किया स्‍वागत

    युवक की धुनाई कर उसे गांव लाकर हाथ-पैर बांधकर दो घंटे तक कमरे में बंधक बनाए रखा। मामला बिगड़ता देखकर किसी ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह टीम के साथ पहुंचे, लोगों को समझा बुझाकर युवक को छुड़ा कर साथ थाने ले गए।

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि युवक को बिठाया गया है। तहरीर मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- दिल्‍ली में IAS की तैयारी करने वाला शख्‍स ने वाराणसी में किया ऐसा काम, जानकर पुलिस के उड़े होश