UP News: कुशीनगर से बिहार जा रहे थे गो तस्कर, पुलिस से हुआ आमना-सामना तो चलने लगी गोलियां
कुशीनगर से बिहार जा रहे गो तस्करों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। रामकोला के सिंगहा रेगुलेटर के पास हुई इस मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गए। पुलिस ने उनके ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामकोला। पुलिस की संयुक्त टीम व पिकअप सवार गो तस्करों के बीच बुधवार तड़के तीन बजे रामकोला के सिंगहा रेगुलेटर के समीप रामकोला-सिंगहा मार्ग पर मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से खड्डा थाने के डोमनपट्टी के आरिफ अंसारी व गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाने के जंगल बिहूली बेलहवा बंजारा टोला के शाहरूख अली घायल हो गए।
तस्करों के पास से अवैध असलहे व कारतूस बरामद हुए। पिकअप पर नौ गोवंश, लकड़ी का टुकड़ा, बांका आदि मिला। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहरूख गोरखपुर की गीडा पुलिस का वांछित है।
एसएचओ रामकोला तड़के तीन बजे क्षेत्र में गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि तस्कर गोवंश लेकर खड्डा के रास्ते बिहार की ओर जा रहे हैं। सिंगहा रेगुलेटर के समीप घेराबंदी कर पुलिस तस्करों की तलाश में जुट गई। इस बीच नेबुआ नौरंगिया व खड्डा के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल संग आ गए। कुछ ही समय में रामकोला की ओर से पिकअप आते देख टीम ने रूकने का इशारा किया।
इसे भी पढ़ें- लूट के आरोपी को पुलिस टीम पर फायर करना पड़ा भारी, जवाबी कार्रवाई में पैर पर लगी गोली
पुलिस देख चालक बैरिकेडिंग तोड़ते हुए भागने का प्रयास किया। पीछा करने पर वाहन रोक चालक व एक अन्य युवक पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए नजदीक स्थित बागीचे की ओर भागे। जवाबी कार्रवाई में आरिफ के दाएं व शाहरूख के बाएं पैर में गोली लगी और दोनों गिर पड़े। दोनों के पास से एक-एक तमंचा, दो-दो कारतूस मिला। मौके से दो खोखा भी बरामद हुआ।
.jpg)
पुलिस मुठभेड़ में दो तस्कर घायल। जागरण
तलाशी के दौरान पिकअप से नौ गोवंश, लकड़ी का बड़ा टुकड़ा, बांका व रस्सी आदि मिला। गोवंश को आश्रय केंद्र भेज दिया गया। सीओ खड्डा उमेशचंद्र भट्ट ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। आरिफ के विरुद्ध कुशीनगर व महराजगंज तथा शाहरूख के विरुद्ध गोरखपुर के गुलरिहा व गीडा थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
इसे भी पढ़ें- सौतेली मां ने फटकारा तो सगे भाई-बहन ने खा लिया जहर, मौत की खबर मिलते ही पिता सऊदी से लौटे
वह गीडा पुलिस का वांछित भी है, उसके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। टीम में थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक कुमार सिंह, एसएचओ खड्डा हर्षवर्धन सिंह, एसएचओ रामकोला आनंद गुप्त आदि शामिल रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।