Kushinagar News: अर्ध विक्षिप्त महिला को कुत्तों ने नोचकर मार डाला, शव की हालत देख कांप गए लोग
कुशीनगर के हाटा में आवारा कुत्तों ने एक मानसिक रूप से कमजोर महिला को नोच कर मार डाला। यह घटना अर्जुन डूमरी गांव के पंचायत भवन परिसर में हुई। महिला 2022 में शादी के बाद मायके में रह रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

जागरण संवाददाता, हाटा। हमलावर आवारा कुत्तों ने कुशीनगर में अर्ध विक्षिप्त महिला को नोचकर मार डाला। हाटा कोतवाली के अर्जुन डूमरी गांव के पंचायत भवन परिसर में मंगलवार की शाम घटी इस लोमहर्षक घटना के बाद लोगों में दहशत फैल गई है।
क्षत-विक्षत शव के साथ खड़े कुत्तों के मुंह से खून टपक रहा था, ग्रामीणों ने लाठी डंडा लेकर गांव से दूर भगाया। 2022 में महिला की शादी हुई थी। एक माह बाद ही पति के छोड़ने के बाद से मायके में रह रही थी।
अर्जुन डूमरी के रहने वाले गोरख पटेल के अनुसार उनकी 30 वर्षीय विवाहिता पुत्री माधुरी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। वह दिन भर गांव में इधर-उधर घूमती रहती थी। मंगलवार की सुबह घर से बाहर निकली थी। शाम तक वह जब किसी को नहीं दिखाई दी तो हम सभी ढूंढने लगे।
यह भी पढ़ें- Kushinagar News: स्टेयरिंग फेल होने से बेकाबू बस रेलिंग से टकराई, नहर में गिरने से बची; बाल-बाल बचे स्कूली बच्चे
शाम को गांव के बाहर बने पंचायत भवन परिसर में हमने देखा कि उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा है। आसपास मौजूद कुत्तों का झुंड नोच रहा था। इसके पूर्व भी कुत्तों ने एक बार इस पर हमला किया था, लेकिन गांव वालों ने बचा लिया था।
हाटा कोतवाली प्रभारी रामसहाय चौहान ने बताया कि, प्रथमदृष्टया कुत्तों के हमले में ही महिला की मृत्यु होने की बात सामने आ रही है, स्वजन भी कह रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृत्यु का कारण पूरी तरह से स्पष्ट होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।