Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फंदे से लटका मिला ग्राम पंचायत सदस्य का शव, हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 03:10 PM (IST)

    कुशीनगर के विशुनपुरा में एक ग्राम पंचायत सदस्य का शव उनके कमरे में छत की कुंडी से लटका मिला। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस पोस ...और पढ़ें

    Hero Image
    कुशीनगर में ग्राम पंचायत सदस्य का शव फंदे से लटकता मिला। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। विशुनपुरा के बांसगांव खास में ग्राम पंचायत सदस्य का शव मंगलवार को उनके कमरे में छत की कुंडी से फंदे के सहारे लटका मिला। सोमवार की रात भोजन करने के बाद सोने गए थे। घटना को लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांसगांव खास के ग्राम पंचायत सदस्य 22 वर्षीय अबरार अहमद रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह काफी देर बाद भी जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो स्वजन दरवाजा खटखटाए, लेकिन नहीं खुला तो तोड़कर कमरे के अंदर गये।

    कमरे में फंदे से लटकता मिला शव

    कमरे में अबरार का शव छत की कुंडी से फंदे के सहारे लटका मिला तो दंग रह गए। नीचे उतार चिकित्सक के पास लेकर गए तो मृत घोषित कर दिया गया। स्वजन पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव को दफन कर दिए। घटना को लेकर ग्रामीणों में चर्चाओं का बाजार गर्म है तो स्वजन द्वारा पुलिस को सूचना न दिए जाने को लेकर भी सवाल उठ रहा है।

    प्रभारी निरीक्षक थाना विशुनपुरा राजू सिंह ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जानकारी की जा रही है। मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच की जाएगी।

    इसे भी पढ़ें- योगी कैबिनेट का फैसला, अयोध्या में बनेगा श्रवण- दृष्टिबाधित व मानसिक मंदित बच्चों का Day Care सेंटर