अमेरिका की थूई का कुशीनगर के किशन पर आया दिल, लिए सात फेरे; ऐसे शुरू हुई थी Love Story
अमेरिका के कैलिफोर्निया की 26 वर्षीय थूई वो ने 21 वर्षीय किशन संग सात फेरे लिए। हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई शादी में दुल्हन को देखने के लिए गांव-जवार के लोग भी एकत्रित हो गए। किशन पंजाब के बठिंडा में रहकर बीकाम की पढ़ाई करता है। वहीं थूई ब्यूटी डिजाइनर हैं। किशन और थूई की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2019 में हुई थी।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। प्रेम देशों के बीच की सरहद को नहीं मानता। जब दो लोग एक-दूसरे को अपना मान बैठते हैं तो सात समंदर की दूरी भी मायने नहीं रखती। ऐसा ही वाकया रविवार को कुशीनगर के सुकरौली विकासखंड के पिड़रा घूर दास गांव में देखने को मिला। अमेरिका के कैलिफोर्निया की 26 वर्षीय थूई वो ने 21 वर्षीय किशन संग सात फेरे लिए। हिंदू रीति रिवाज से संपन्न हुई शादी में दुल्हन को देखने के लिए गांव-जवार के लोग भी एकत्रित हो गए।
किशन पंजाब के बठिंडा में रहकर बीकाम की पढ़ाई करता है। वहीं, थूई ब्यूटी डिजाइनर हैं। दूल्हे की बुआ शांति ने थूई का कन्यादान किया। इससे पहले शाम को चार बजे धूमधाम से बरात निकली। बैंडबाजा व गीत-संगीत के बीच परछावन, द्वारपूजा व जयमाल का कार्यक्रम संपन्न हुआ। स्वजन के अनुसार एक दिन पहले हल्दी की रस्में पूरी की गई थीं।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
किशन और थूई की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से 2019 में हुई थी। दोनों के बीच शुरू हुई बातचीत जल्द ही प्रेम में बदल गया। कोरोना काल के बाद स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया। 2021 में थूई दिल्ली आई। वहां से किशन उसे लेकर बठिंडा गया। वहां माता-पिता व बहनों से मिल वह काफी खुश हुई। एक सप्ताह रह कर वापस अमेरिका लौट गई।
किशन को पिता से मिलवाने वियतनाम ले गई थीं थूई
थूई के पिता वियतनाम तो मां कैलिफोर्निया में रहती हैं। दो वर्ष पूर्व दीवाली पर भारत आई थूई पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिए किशन को वियतनाम ले गई थी। दोनों एक सप्ताह तक वहां रहे। वहां से किशन स्वदेश लौट आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।