Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के सात द‍िन बाद पत‍ि को छोड़ प्रेमी संग रहने लगी मह‍िला, ढाई साल बाद उठाया खौफनाक कदम

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 01:55 PM (IST)

    यूपी के कुशीनगर ज‍िले में एक मह‍िला ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव कमरे में पंख से फंदे के सहारे लटका मि‍ला। मृतका के प‍िता ने प्रेमी और उसकी मां पर हत्‍या का आरोप लगाया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने शव को क‍ब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    Hero Image
    कुशीनगर में मह‍िला ने फांसी लगाकर दी जान।

     जागरण संवाददाता, सिसवा नाहर (कुशीनगर)। ज‍िले में तरयासुजान थाना क्षेत्र के खैरटिया गांव के टोला बेगवा में रविवार की सुबह सात बजे एक महिला ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव कमरे में पंखे के सहारे फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने प्रेमी और उसकी मां पर हत्या का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 वर्षीय मृतका किरण देवी का विवाह ढाई साल पूर्व रामपुर बंगरा में हुआ था। शादी के महज सात दिन बाद वह अपने प्रेमी विजयकांत भारती के साथ घर छोड़कर चली गई थी। बाद में दोनों परिवारों की सहमति से वह प्रेमी के घर रहने लगी। उनका एक साल का बेटा पीयूष भी है।

    बेटे को लेकर हुआ था व‍िवाद

    प्रेमी विजयकांत ने बताया कि सुबह उसकी मां और पत्नी के बीच एक वर्षीय बेटे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद किरण ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सुबह जब घरवालों ने द‍ेखा तो उसे निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जिन्होंने सीएचसी तमकुहीराज रेफर कर दिया।

    पुलि‍स ने पूरी की व‍िध‍िक कार्रवाई

    सीएचसी में डॉक्‍टरों ने मह‍िला को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज द‍िया और बाकी की विधिक कार्रवाई पूरी की।

    प‍िता ने की कार्रवाई की मांग

    इस मामले में मृतका के पिता किशुन प्रसाद ने बेटी की हत्या का आरोप सास और उसके प्रेमी पर लगाया है। उन्‍होंने पुलिस को मामले की कार्रवाई करने के ल‍िए तहरीर भी सौंपी है।

    पुल‍िस ने प्रेमी और उसकी मां को पकड़ा

    वहीं पुलिस ने प्रेमी विजयकांत और उसकी मां श्रीमती देवी को हिरासत में ले लिया है। उनसे सख्‍ती से पूछताछ की जा रही है। एसएचओ राजप्रकाश सिंह ने बताया कि महि‍ला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

    खेत में तेंदुआ दि‍खने से मचा हड़कंप

    कुशीनगर। रामकोला के पगार गांव के टोला मिश्रौली टाड़ी में जाल में फंसे तेंदुए को डैन इंजेक्ट गन की मदद से वन विभाग की टीम ने बुधवार को रेस्क्यू कर पकड़ा था। लगभग आठ घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के दौरान प्रभावित इलाके में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। तेंदुआ कहां से और किन रास्तों से यहां पहुंचा, इसकी जानकारी के लिए वन विभाग की टीम पेट्रोलिंग कर रही।