Kushinagar News: कुशीनगर में तेज बुखार के साथ हो रही उल्टी-दस्त के चलते 10 दिन में तीन बच्चों की मौत, 14 बीमार
Kushinagar Health News कुशीनगर में 10 दिन में तीन बच्चों की मौत और 14 बच्चों के बीमार पड़ने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। 17 वर्ष पूर्व इस गांव में जलजनित बीमारी से 23 बच्चों की मृत्यु हुई थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। बचाव को लेकर हर तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। रामकोला के खोटही, केरवनिया टोला में 10 दिन के भीतर तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। 14 बच्चे बीमार हैं। सभी में तेज बुखार के साथ उल्टी-दस्त के लक्षण हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. सुरेश पटारिया ने टीम के साथ गांव पहुंचकर स्वजन से बात की। गांव में कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित की गईं।
इसी गांव के रामबर टोले में जनवरी 2006 में 23 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। तब यह गांव पूरे प्रदेश में चर्चा में आ गया था। बाद में पता चला कि बच्चों की मृत्यु जलजनित बीमारी के चलते हुई थी। सीएमओ ने बताया कि गांव में बीमारी फैलने की जानकारी मिलने पर टीम गई थी। पता चला कि हिमांशु के 17 माह के बेटे संदीप खरवार की 24 सितंबर को तेज बुखार के चलते मृत्यु हो गई।
कृष्णा गौड़ की पांच माह की पुत्री लक्षिता को 10 सितंबर को दस्त होने पर कप्तानगंज सीएचसी पर दिखाया गया। महाराजगंज जिला अस्पताल में तीन दिन उपचार के बाद 17 सितंबर को लक्षिता की मृत्यु हो गई। अंगद प्रसाद की सात वर्षीय बेटी सपना को गले में दिक्कत थी।
बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान 23 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई। रोग के बारे में पता करने के लिए बीमार बच्चों की जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। बचाव को लेकर हर तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।