Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: कुशीनगर में तेज बुखार के साथ हो रही उल्टी-दस्त के चलते 10 दिन में तीन बच्चों की मौत, 14 बीमार

    By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj Mishra
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 01:21 PM (IST)

    Kushinagar Health News कुशीनगर में 10 दिन में तीन बच्चों की मौत और 14 बच्‍चों के बीमार पड़ने से स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग में हड़कंप मच गया है। 17 वर्ष पूर्व इस गांव में जलजनित बीमारी से 23 बच्चों की मृत्यु हुई थी। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। बचाव को लेकर हर तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    Kushinagar News: दस द‍िन में तीन बच्‍चों की मौत

    कुशीनगर, जागरण संवाददाता। रामकोला के खोटही, केरवनिया टोला में 10 दिन के भीतर तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। 14 बच्चे बीमार हैं। सभी में तेज बुखार के साथ उल्टी-दस्त के लक्षण हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) डा. सुरेश पटारिया ने टीम के साथ गांव पहुंचकर स्वजन से बात की। गांव में कैंप लगाकर लोगों को दवाएं वितरित की गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी गांव के रामबर टोले में जनवरी 2006 में 23 बच्चों की मृत्यु हो गई थी। तब यह गांव पूरे प्रदेश में चर्चा में आ गया था। बाद में पता चला कि बच्चों की मृत्यु जलजनित बीमारी के चलते हुई थी। सीएमओ ने बताया कि गांव में बीमारी फैलने की जानकारी मिलने पर टीम गई थी। पता चला कि हिमांशु के 17 माह के बेटे संदीप खरवार की 24 सितंबर को तेज बुखार के चलते मृत्यु हो गई।

    कृष्णा गौड़ की पांच माह की पुत्री लक्षिता को 10 सितंबर को दस्त होने पर कप्तानगंज सीएचसी पर दिखाया गया। महाराजगंज जिला अस्पताल में तीन दिन उपचार के बाद 17 सितंबर को लक्षिता की मृत्यु हो गई। अंगद प्रसाद की सात वर्षीय बेटी सपना को गले में दिक्कत थी।

    बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान 23 सितंबर को उसकी मृत्यु हो गई। रोग के बारे में पता करने के लिए बीमार बच्चों की जांच कराई जा रही है। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप कर रही है। बचाव को लेकर हर तरह के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें: UP IAS Promotion: दुरंतो से भी तेज दौड़ी यूपी के PCS अफसरों की किस्मत, रातों रात 17 को मिला IAS में प्रमोशन

    यह भी पढ़ें: Agra News: फेसबुक आइडी हैक कर वायरल की 'गंदी तस्वीरें', पोस्ट पर लिखी आपत्तिजनक बातों से डिप्रेशन में पीड़िता