Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनें नहीं बढ़ी तो आंदोलन

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 10:55 PM (IST)

    एक ही डेमू ट्रेन के भरोसे थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर यात्रियों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। बार-बार मांग के बावजूद इस रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या न बढ़ाए जाने से व्यापारियों सहित बिहार प्रांत के यात्रियों में भारी आक्रोश है और जनप्रतिनिधि की उदासीनता को कोस रहे यात्री अब आंदोलन के मूड में है।

    थावे-कप्तानगंज रेलखंड पर ट्रेनें नहीं बढ़ी तो आंदोलन

    कुशीनगर : एक ही डेमू ट्रेन के भरोसे थावे-कप्तानगंज रेल खंड पर यात्रियों को दुश्वारियां झेलनी पड़ रही है। बार-बार मांग के बावजूद इस रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या न बढ़ाए जाने से व्यापारियों सहित बिहार प्रांत के यात्रियों में भारी आक्रोश है और जनप्रतिनिधि की उदासीनता को कोस रहे यात्री अब आंदोलन के मूड में है। इस रेल खंड पर डेमू ट्रेन संख्या 75012 गोरखपुर से 5.10 बजे चल कर सुबह 8.05 बजे तमकुहीरोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है और सीवान जाती है। फिर यही डेमू ट्रेन संख्या 7509 सीवान से वापस होकर 12.20 बजे तमकुहीरोड स्टेशन पहुंचती है तथा डेमू ट्रेन संख्या 75010 कप्तानगंज तक जाकर वापस थावे जाने के दौरान 4.05 बजे स्थानीय स्टेशन पर पहुंचती है। अपने अंतिम फेरे में डेमू ट्रेन संख्या 75011 थावे से शाम 5.50 बजे गोरखपुर के लिए चलती है तो 6.45 बजे यहां पहुंचती है। बस एक इसी ट्रेन के चार फेरों पर इस रेल खंड के यात्रियों की यात्रा निर्भर है। आमान परिवर्तन के बाद से ही विभिन्न आंदोलनों द्वारा इस रेल खंड पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग की गई तथा विभिन्न संगठनों द्वारा हर स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया, पर परिणाम वही ढाक के तीन पात जैसे रही। बड़ी रेल लाइन संघर्ष समिति के संयोजक व नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर विश्वकर्मा ने कहा कि यदि सीवान से सुबह सात बजे से इस रेल खंड पर गोरखपुर तक सवारी गाड़ी चलाई जाए जिससे क्षेत्र की जनता, छात्र, वकील, मरीज, कर्मचारी, जिला मुख्यालय पडरौना 10 बजे तक पहुंच सके। छपरा व सीवान से थावे-तमकुहीरोड होकर दिल्ली एवं लखनऊ के लिए नियमित एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाए। 55107 सवारी गाड़ी जो सीवान से थावे तक चलती है का मार्ग विस्तार कर तमकुहीरोड होकर गोरखपुर तक किया जाए तथा 05065/66 छपरा-लखनऊ समर मेल, 05115/16 राम नगर-हाबड़ा एक्सप्रेस तथा 05007/08 को जनहित व रेल हित में नियमित किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें