Kushinagar News: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक को पैर में गली गोली; दो गिरफ्तार
कुशीनगर में पुलिस और रंगदारी वसूलने वाले बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया और दो को गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश की पहचान सूजा पठान के रूप में हुई है जिसके खिलाफ पहले से ही सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके साथी सचिन और अतुल चौधरी को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से चार खोखे बरामद हुए।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पुलिस की संयुक्त टीम व रंगदारी वसूलने वाले बाइक सवार बदमाशों के बीच मंगलवार की भोर में तीन बजे कप्तानगंज के हसनगंज के समीप मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान कप्तानगंज के वार्ड नंबर 11 कुर्मी टोला मंगलपुर बाजार के सूजा पठान उर्फ छोटू के रूप में हुई।
उसके विरुद्ध कप्तानगंज थाना में सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसी वार्ड के उसके साथी सचिन व अतुल चौधरी को दौड़ाकर दबोच लिया गया। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचा व तीन कारतूस मिला है। घायल बदमाश सूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस को तीन बदमाशों की मिली थी सूचना
प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज चंद्रभूषण प्रजापति गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि बाइक सवार तीन बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना दे वह तत्काल हसनगंज में घेराबंदी कर तलाश में जुट गए। हाटा के प्रभारी निरीक्षक राम सहाय चौहान, अहिरौली के प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे भी टीम संग आ गए। इसी बीच बाइक पर सवार तीन युवकों को देख टीम ने रुकने का इशारा किया तो पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे।
टीम ने पीछा किया तो बाइक रोक बदमाश मोर्चाबंदी कर लिए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सूजा पठान के दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। सचिन व अतुल चौधरी को टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा, तीन कारतूस, दो मोबाइल मिला।
मौके से चार खोखा हुआ बरामद
मौके से चार खोखा बरामद हुआ। बिना नंबर प्लेट की बाइक, मोबाइल आदि सामान मिले। एसपी संताेष कुमार मिश्र ने बताया कि ये बदमाश रंगदारी वसूल करते हैं। सूजा के विरुद्ध कप्तानगंज थाने में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। अतुल चौधरी के विरुद्ध पांच मुकदमे दर्ज हैं। टीम में चौकी इंचार्ज कस्बा सौरभ द्विवेदी, मथौली चौकी इंचार्ज अरविंद राय भी शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।