Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आवासीय परिसर में फिर चोरी, तीन घरों को बनाया निशाना, सात महीने पहले 25 घरों में हुई थी वारदात

    Updated: Tue, 29 Apr 2025 11:55 AM (IST)

    रायबरेली के आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आवासीय परिसर में एक बार फिर चोरी की वारदात हुई है। सात महीने पहले 25 घरों में हुई चोरी का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है और अब तीन और घरों को निशाना बनाया गया है। इस घटना से कर्मचारियों और उनके परिवारों में रोष है।

    Hero Image
    आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आवासीय परिसर में चोरी की घटना के पहुंचे अधिकारी। जागरण

    संवादसूत्र, लालगंज (रायबरेली)। करीब सात माह पूर्व दो दिनों में आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना आवासीय परिसर में हुई 25 घटनाओं में चोरी की वारदात का अब तक राजफाश नहीं हो सका है। वहीं एक बार फिर चोरों ने तीन घरों को अपना निशाना बना डाला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने तीनों बंद घरों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया व आसानी से निकल गए और परिसर की सुरक्षा में लगे आरपीएफ व सैनिक कल्याण निगम के पूर्व सैनिकों को भनक तक नहीं लगी। घटना को लेकर कर्मचारियों व उनके परिवारजन में रोष है।

    उनका कहना है कि ऐसे किसी कर्मचारी के यहां अगर कोई मेहमान आता है तो परिसर में प्रवेश से पहले उससे पूछताछ व तरह तरह की सतर्कता बरती जाती है, लेकिन जहां सुरक्षाकर्मियों को सतर्कता बरतनी चाहिए वहां उन्हें घटना की भनक तक नहीं लगती।

    जानकारी के मुताबिक आवासीय परिसर स्थित टाइप टू की 2146 ए कालोनी में रहने वाले आकाश मैकेनिकल विभाग में टेक्नीशियन हैं। वह अवकाश पर अपने घर गोरखपुर गए हैं। उनके कमरे में ताला लगा था।

    इसी प्रकार टेक्नीशियन पद पर ही तैनात ब्रजकिशोर के आवास संख्या 2157 ए व अनिल यादव के आवास संख्या 2159 के दरवाजों पर लगे स्टील के कुंडे काटकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह पड़ोसियों ने कमरों के कुंडे टूटे देखे तो मामले की जानकारी आरपीएफ को दी।

    मौके पर पहुंची आरपीएफ घटना की जांच शुरू कर रही है। हालांकि कर्मचारियों के अवकाश पर होने के चलते उनके घर से क्या चोरी हुआ है इस बात की अभी जानकारी नहीं मिल सकी है। चोरी की घटना के बाद से कर्मचारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खासा आक्रोश व्यक्त किया।

    मौके पर पहुंचे कर्मचारी नेताओं ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। कर्मचारियों का कहना है की बीती नवंबर 2021 में सात घरों व अगस्त 2024 में 25 घरों में चोरी हो चुकी है। इस बाबत जानकारी के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार से संंपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

    सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

    नेता प्रतिपक्ष लोकसभा व सांसद राहुल गांधी जनपद में दो दिवसीय दौरे पर हैं। उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह मंगलवार की अपरान्ह तीन बजे आरेडिका पहुंचेंगे। ऐसे में आवासीय परिसर की सुरक्षा भेद कर हुई चोरी की वारदात ने सांसद की सुरक्षा की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं।

    लोगों का कहना है कि आरेडिका प्रशासन को पता था कि नेता प्रतिपक्ष आ रहे हैं, ऐसे में तो आरेडिका समेत आस पास के क्षेत्र की सुरक्षा ऐसी होनी चाहिए थी कि परिंदा भी पर न मार सके, लेकिन जब आरेडिका प्रशासन अपने आवासीय परिसर की सुरक्षा नहीं कर पा रहा है तो सांसद की सुरक्षा क्या खाक करेगा?