कुशीनगर में दर्दनाक हादसा: बाइक और ऑटो की टक्कर में एक की मौत, छह घायल
हाटा पिपराइच मार्ग पर एक दर्दनाक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक और ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, हाटा। लक्ष्मीपुर धूस के समीप हाटा पिपराइच मार्ग पर शुक्रवार की शाम सात बजे बाइक व आटो की आमने-सामने टक्कर में एक की मृत्यु हो गई, छह गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ने वाले हाटा नगरपालिका के वार्ड पगरा के रहने वाले बाइक चालक 23 वर्षीय विंद्रेश अपने दो मित्रों संग बुआ के घर होली मिलन कार्यक्रम में जा रहे थे।
आटो सवार कसया नगर के रहने वाला दंपती अपने पुत्र-पुत्री संग पिपराइच से वापस घर लौट रहा था। दुर्घटना के बाद मची चीख पुकार से अगल-बगल के लोग जुट गए तो पुलिस भी पहुंची। सभी छह घायलों को गंभीरावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी हाटा से गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया। वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई पूरी की।
होली खेलने के बाद विंद्रेश गांव के ही मित्रों धनंजय चौहान, मंटू चौहान संग शाम को होली मिलन कार्यक्रम में अपनी बुआ के घर लक्ष्मीपुर धूस के टोला रामकटोरी जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही लक्ष्मीपुर धूस के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही टेंपो से टक्कर हो गई।
इसे भी पढ़ें- प्रयागराज में हुड़दंग का असर: अपने साथ दूसरों की होली की बदरंग, 150 से अधिक घायल

विंद्रेश गुप्ता का फाइल फोटो।
दुर्घटना में विंद्रेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बाइक सवार अन्य दोनों युवकों को गंभीर चोटें आईं। दूसरी ओर आटो सवार कसया के रहने वाले संजय, पत्नी रेखा व उनके पुत्र रवि, पुत्री सान्वी को भी गंभीर चोटें आईं। घायलों को सीएचसी हाटा ले जाया गया तो चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर कर दिया।
इसे भी पढ़ें- यूपी में शारदा और मोहाना नदी में डूबने से 5 की मौत, सीतापुर में नाव पलटने से मासूम लापता; सवार थे 11 लोग
बेंगलुरू में वेल्डर का कार्य करता विंद्रेश, होली पर आया था घर
दुर्घटना में मरने वाले विंद्रेश बेंगलुरु में वेल्डर का कार्य करते थे। होली पर घर आए थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। दो भाइयों में छोटे थे। घर के कमाऊ पूत की मृत्यु के बाद माता चंपा व अन्य स्वजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
सेमरा-सुअरहा माइनर की पटरी पिच कराने की मांग
कप्तानगंज ब्लाक के सेमरा गांव से सुअरहा घाट तक माइनर की पटरी कच्ची होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि अन्य हिस्से पर पिच सड़क बना दी गई है। लोगों का कहना है कि शेष बचे लगभग तीन किमी हिस्से का भी पिचीकरण हो जाता तो जाने-आने में सहूलियत मिलती।
क्षेत्र के रामप्रवेश कुशवाहा, अनिल मिश्रा, पिंकू मिश्रा, अजय कन्नौजिया, अजय पांडेय, दयानंद वर्मा, जहांगीर खान, तैयब अली, कयामुद्दीन आदि ने बताया कि माइनर की पटरी से सेमरा, बौलिया, मलुकही समेत कई गांवों के लोग रामकोला व पडरौना जाते-आते हैं।
इस रास्ते अवागमन से 10 से 12 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है। सुअरहा घाट तक पटरी पर पिच सड़क बना दी गई है। वहां से सेमरा गांव तक निर्माण नहीं कराया गया है। अगर यहां तक सड़क बन जाती तो राहगीरों की मुश्किल दूर हो जाती।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।