Kushinagar News: बच्चे को स्कूल में बंद करने पर गिरी गाज, प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक निलंबित
कुशीनगर के एक स्कूल में बच्चे को 18 घंटे तक बंद रखने के मामले में बीएसए ने सख्त कार्रवाई की है।प्रभारी प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है साथ ही एक अन्य सहायक अध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। शिक्षा मित्र का मानदेय भी रोक दिया गया है। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
जागरण संवाददाता, पडरौना। 18 घंटे विद्यालय में बंद रहे बच्चे के मामले में बीएसए डा.रामजियावन मौर्य ने बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक नंद जी यादव तथा सहायक अध्यापक योगेंद्र शुक्ल को निलंबित कर दिया। वहीं एक अन्य सहायक अध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। जबकि शिक्षा मित्र का मानदेय अगले आदेश तक रोक दिया है।
बीएसए ने बताया कि गंभीर इस प्रकरण की बीईओ फाजिलनगर विजय नारायण पाल तथा बीईओ सेवरही प्रभात चंद राय से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में बिना नामांकित बच्चों की आवाजाही की छूटे दे रखी थी।
वहीं प्रभार प्राप्त करते समय दोनों चाबियां प्राप्त नहीं की थी। बालक की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा और लालच में आकर प्रभारी प्रधानाध्यापक का दायित्व निर्वहन कर रहे थे। दायित्वों निर्वहन ठीक ढंग से न करने के चलते उन्हें निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय भुलिया टोला से संबद्ध किया गया है।
वहीं सहायक अध्यापक को भी निलंबित कर प्राथमिक विद्यालय दोमाठ से संबद्ध किया गया है। वे विद्यालय का संपूर्ण प्रभार प्रभारी प्रधानाध्यापक को न देकर एक चाबी अपने पास रखे थे। उन पर बच्चे को कमरे में लाकर दरवाजा बंद करने की आशंका है।
इसी तरह दायित्व के प्रति लापरवाही पाए जाने पर सहायक अध्यापक श्रीराम को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। शिक्षा मित्र आशा देवी का मानेदय अगले आदेश तक रोक दिया गया है। सेवरही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हफुआ चतुर्भुज के कक्षा दो का छात्र आयुष सोमवार को स्कूल गया था पर घर नहीं आया। परेशान स्वजन तलाश में निकले। रात भर बच्चे की तलाश चली पर उसका पता नहीं चला।
सुबह होने पर विद्यालय के बगल में स्थित हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चन करने गए लोगों को उसके रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक गए तो देखे कि बच्चा विद्यालय में बंद है। बीएसए ने बताया कि यह गंभीर लापरवाही है। मामले की विस्तृत जांच बीईओ माेतीचक व विशुनुपरा को सौंपी गई है। ये संबंधित शिक्षकों का आरोप पत्र तैयार कर सौंपेंगे। इस आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने छात्र से की वार्ता, ली जानकारी
सेवरही के प्राथमिक विद्यालय हफुआ चर्तुभुज में सोमवार को कमरे में बंद किए गए आठ वर्षीय छात्र के मामले में जांच शुरू हो गई है। बुधवार को स्कूल में पहुंची एसडीएम तमकुहीराज आंकाक्षा मिश्रा,बीईओ फाजिलनगर विजय पाल, सेवरही डा. प्रभात चंद्र राय ने प्रधानाध्यापक,शिक्षक व रात भर कमरे बंद रहे कक्षा दो के छात्र से अलग-अलग चक्र में वार्ता किया।
इस दौरान एसडीएम ने छात्र से खुद अलग वार्ता कर घटनाक्रम की जानकारी ली, वहां ग्राम प्रधान चंदन ठाकुर भी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि प्रधानाध्यापक नंदजी यादव ने इस तरह की किसी घटना से इन्कार किया। कुछ ग्रामीण जानबूझ कर साजिश के तहत किए हैं, लेकिन जब इंटरनेट मीडिया व वीडियो तथा फोटो दिखाया गया तो वह सवालों के जवाब देने से कन्नी काटने लगे।
एसडीएम ने जांच टीम को लिखित बयान दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जांच का क्रम घंटों चलता रहा। प्रधान का कहना है कि कुछ शिक्षक जांच प्रभावित करने में जुटे हैं। ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक के आरोप को गलत बताया। एसडीएम तमकुहीराज ने बताया कि जांच के आधार पर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।