Kushinagar News: खतरनाक साबित हो रहीं सड़क किनारे जगह-जगह गिराईं गईं गिट्टियां, दे रही हादसे को दावत
कुशीनगर के मथौली क्षेत्र में हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर रेत और गिट्टी के ढेर लगे होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीण इलाकों में चल रहे निर्माण कार्यों के कारण ठेकेदार सड़क किनारे सामग्री जमा कर रहे हैं जिससे साइकिल और दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर जगह-जगह बालू व गिट्टियों का ढेर लगा है। इससे आए दिन साइकिल सवार व दो पहिया चालक दुर्घटना के शिकार बन रहे। लोगों की शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहा।
मथौली क्षेत्र में इन दिनों बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहा। ग्रामीण इलाकों में बड़े वाहनों की आसानी से आवाजाही न हो पाने के कारण ठीकेदार हाटा-कप्तानगंज मार्ग किनारे ही बालू व गिट्टियों को जमा कर रखा है। यहां से ट्रैक्टर ट्राली से इसे मौके पर ले जाया जाता है। उधर किनारे रखी गईं गिट्टियां अब मार्ग पर आ गईं हैं।
इसके चलते आए दिन साइकिल व दो पहिया वाहन फिसल कर पलट रहे। एक सप्ताह पूर्व ही गिट्टियों के चलते अनियंत्रित हुई बाइक पलट गई और सवार दो युवक घायल हो गए। दिन के समय तो जैसे, तैसे राहगीर निकल जा रहे पर रात के समय इस मार्ग से आवाजाही खतरे से खाली नहीं है।
क्षेत्र के राजेश कुमार, दिनेश कुमार, संतोष सिंह, विनोद, शंकर, मोलई प्रजापति आदि का कहना है कि मार्ग किनारे रखी गईं गिट्टियां प्रशासन तत्काल हटवाए। साथ ही ऐसा करने वाले ठीकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई भी करे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।