Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kushinagar News: सिपाही का रुपये मांगने का आडियो क्लिप प्रसारित, लाइन हाजिर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    कुशीनगर में पशु तस्कर को बचाने के लिए सिपाही और बिचौलिए के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। ऑडियो में सिपाही तस्कर को गिरफ्तार न करने के बदले पांच हजार रुपये मांग रहा है। मामले की जांच जारी है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    तीन दिन बाद एसपी ने लिया संज्ञान, की कार्रवाई, जांच का दिया आदेश

    जागरण संवाददाता, सलेमगढ़। पशु तस्कर को बचाने व गिरफ्तारी न करने को लेकर सिपाही व बिचौलिए के बातचीत से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप तीन दिन से प्रसारित हो रहा था। शनिवार को इसका संज्ञान लेते हुए एसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर जांच का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही के तरयासुजान के तिनफेड़िया पुलिस चौकी पर तैनात होने की बात कही जा रही है। जागरण इस प्रकार के किसी भी प्रकार के आडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता।

    ऑडियो क्लिप में तिनफेड़ीया चौकी पर तैनात सिपाही राहुल गुप्ता द्वारा तरयासुजान के रामपुर बंगरा के एक बिचौलिए से बातचीत के क्रम में एक पशु तस्कर को बचाने व गिरफ्तार नहीं करने के एवज में पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- संस्कृत के विद्यार्थी की हत्या के मामले में पूर्व प्रधानाचार्य समेत चार पर केस, घटना स्थल पर पुलिस ने कोना-कोना झांका

    बताया जा रहा है पशु तस्कर भी रामपुर बंगरा का ही निवासी है, जिसके विरुद्ध पशु तस्करी को लेकर भिन्न-भिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं और पुलिस तलाश में लगी हुई हैं। इंटरनेट मीडिया पर सिपाही और बिचौलिए के बीच बातचीत का आडियो तीन दिन से प्रसारित हो रहा था।

    सीओ तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। ऑडियो क्लिप के सत्यता की जांच की जा रही है। उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।