Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर मुठभेड़ में तीन गो-तस्करों को लगी गोली, 26 गोवंश बरामद

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:35 PM (IST)

    कुशीनगर में गोवंश से भरे कंटेनर को बिहार ले जा रहे पशु तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में तीन तस्कर घायल हो गए जिनकी पहचान जब्बार फैजान और नईम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ में पता चला कि तस्कर मुरादाबाद से गोवंश को बिहार के सिवान ले जा रहे थे।

    Hero Image
    कुशीनगर मुठभेड़ में तीन गो-तस्करों गिरफ्तार। फोटो- पुलिस

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। गोवंश की खेप लेकर बिहार जा रहे कंटेनर सवार पशु तस्करों की बुधवार को पटहेरवा थाना के बलुआ शमशेर शाही के समीप पटहेरिया-समउर मार्ग पर पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से तीनों तस्कर घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकी पहचान आगरा जिले के शमशाबाद थाने के भवन गांव के जब्बार तथा रामपुर जिले के थाना कोतवाली सदर के घेर मर्दान खां के फैजान व थाना गंज के काशीपुर के नईम के रूप में हुई। तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। तस्करों का आपराधिक इतिहास है। तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र सुबह दस बजे गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि तस्कर गोवंश की खेप लेकर बिहार की ओर जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना दे वे तत्काल पटहेरिया-समउर मार्ग पर बलुआ शमशेर शाही के समीप घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गए।

    इस बीच तमकुहीराज, तरयासुजान, कसया, रामकोला, खड्डा, स्वाट व सर्विलांस सेल प्रभारी भी आ गए। तभी गोरखपुर की तरफ से मुरादाबाद जिले की नंबर लगी कंटनेर आती देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस को देख बैरिकेडिंग तोड़ते हुए तस्कर तेज गति से कंटेनर को भगाने लगे।

    टीम ने पीछा किया तो कंटेनर रोक उतरे और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए नजदीक स्थित गन्ने की खेत की ओर तेजी से भागे। जवाबी कार्रवाई में जब्बार व फैजान के दाएं तथा नईम के बाएं पैर गोली लगी और गिर पड़े। तस्करों के पास से तीन तमंचा, छह कारतूस मिला।

    मौके से छह खोखा भी बरामद हुआ। तस्करों ने बताया कि वे मुरादाबाद से बिहार के सिवान जा रहे थे। पूछताछ में तस्करोंं ने बताया कि हम लोग दूसरे जनपदों से पशुओं को लादकर बिहार ले जा रहे थे। कंटेनर में 26 गोवंश तथा लकड़ी का ठीहा, रस्सी व लोहे का धारदार हथियार मिला।

    यह भी पढ़ें- Kushinagar News: नौ वर्षों से अधूरा पड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन, ग्रामीणों में आक्रोश

    बरामद गोवंश को गो आश्रय स्थल भेज दिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ल, तरयासुजान धनवीर सिंह, कसया अमित शर्मा, रामकोला राजप्रकाश सिंह, खड्डा गिरीजेश उपाध्याय, स्वाट प्रभारी आशुतोष सिंह, सर्विलांस प्रभारी शरद भारती, फाजिलनगर चौकी प्रभारी मनोज वर्मा आदि शामिल रहे।

    एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए तस्करों का आपराधिक इतिहास है। इनके विरुद्ध रामपुर के अलावा कुशीनगर में पशु क्रूरता व गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।