Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुशीनगर में ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकरा कर पलटी डबल डेकर बस, 24 यात्री घायल

    Updated: Thu, 23 Oct 2025 08:36 AM (IST)

    कुशीनगर में एक डबल डेकर बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 24 यात्री घायल हो गए। दुर्घटना ओवरटेक करने के प्रयास में हुई, जिसके कारण बस अनियंत्रित हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

    Hero Image

    सड़क के डिवाइडर से टकरा कर पलटी बस। जागरण  

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के हाईवे पर बहादुरपुर पुलिस चौकी से आधा किलोमीटर पहले गुरुवार सुबह छह बजे जयपुर से मधुबनी जा रही एक लग्जरी स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

    हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे व शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार हेतु भेजा।

     यह भी पढ़ें- कुशीनगर में हादसा: हाईवे के किनारे गिरे पेड़ से टकराई बोलेरो, दो की मौत

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज गति में चल रही बस बहादुरपुर चौकी के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल यात्रियों में दरभंगा निवासी 55 वर्षीय विजय मिश्र, मधुबनी के प्रेम नगर निवासी विजय महतो (45) व उनकी पत्नी बबीता देवी (40) सहित उनकी तीन बच्चियां शिवानी (11), अनामिका (9) व अंचला (7) को एनएचएआई एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पडरौना भेजा गया। अन्य घायलों में मधुबनी के ओरा मंडल (50), किरण कुमारी (19), बसंतपुर के बेचन राम (45), मुबारकपुर की रेनू देवी (35), कमालपुर के रामकरन (50), भलुअनी के चंदन (22), समस्तीपुर की तेतरी देवी (50), चनपटिया की विमला कुमारी (18) व विजय (20), मधुबनी बाजार की सौम्या देवी (23) व प्रमोद (25) सहित चिंकी कुमारी (17), दुलारी देवी (45), ललन (35), प्रमोद कुमार (16), रवि कुमार (22), मुकेश (30), रामदयाल (40), राकेश (28), सूरज कुमार (24) व स्वीटी (13) का उपचार तमकुहीराज सीएचसी में चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली घायल एक दर्जन यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर छोड़ दिया गया। दुर्घटना की सूचना पर एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, एसएचओ तरयासुजान धनवीर सिंह, एसआइ आलोक सिंह व शशि कुमार सहित भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच राहत व बचाव कार्य किया। क्रेन की मदद से तीन घंटे बाद सड़क पर आवागमन बहाल किया गया।