Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ से टकराकर कार के परखच्चे उड़े: 6 लोगों की मौत, मृतकों में चार एक ही परिवार के; गैस कटर से काट कर निकाले शव

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 09:07 AM (IST)

    Kushinagar Accident कुशीनगर में एक भीषण कार दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रविवार की रात नेबुआ नौरंगिया में भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। मृतकों में चार एक ही परिवार के हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को गैस कटर से काटकर निकाला गया है।

    Hero Image
    कुशीनगर में हुए हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार और मौके पर जुटी भीड़।

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया में भुजौली शुक्ल गांव के समीप रविवार की रात 11 बजे कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार में सवार आठ लोगों में छह की मृत्यु हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतकों में नरायनपुर चरगहां गांव के हरेंद्र मद्धेशिया, रंजीत मद्धेशिया, ओमप्रकाश मद्धेशिया , मुकेश मद्धेशिया एक ही परिवार के हैं। भीम यादव पड़ोसी हैं। एक की पहचान नहीं हो सकी है। घायल बजरंगी अहारौली बाजार थाना के अहिरौली भठही के तो राजकिशोर नरायनपुर चरगहां के रहने वाले हैं।

    पडरौना की तरफ से खड्डा की ओर जा रही कार भुजौली शुक्ल के पास अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से जा भिड़ी। गति सामान्य से अधिक होने के चलते कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आगे की सीट पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पीछे बैठे घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उपचार के दौरान तीन ने दम तोड़ दिया।

    भुजौली शुक्ल गांव के समीप घटनास्थल पर पहुंची पुलिस l जागरण

    गैस कटर से कटवाकर शवों को निकाला

    ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कार को गैस कटर से कटवा कर शवों को निकलवाया। घटनास्थल से एक आधार कार्ड मिला है, जिसमें भीम लक्ष्मण यादव पता मुंबई ठाणे दर्ज है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि गैस कटर की मदद से शवों को निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कार सवार बरात में शामिल होने खड्डा जा रहे थे। 

    ये भी पढ़ेंः School Time Change: माैसम विभाग की लू की चेतावनी, UP में बदला स्कूलों का समय; अब इतने बजे होगी छुट्टी

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में बदले मौसम के तेवर, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट; बरतें ये सावधानियां