Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather Update: यूपी में बदले मौसम के तेवर, IMD ने जारी किया लू का अलर्ट; बरतें ये सावधानियां

    UP Weather News यूपी में मौसम बदल रहा है। तीन दिनों की आंधी और हल्की बारिश के बाद अब लू का अलर्ट जारी किया गया है। 22 से 24 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है। लू से बचने के लिए बाहर निकलने से बचें पानी नीबू शिकंजी छाछ ओआरएस घोल का सेवन अधिक करें। सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज मास्क पहनकर बाहर निकलें।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:25 AM (IST)
    Hero Image
    UP Weather Udpate: यूपी में लू का अलर्ट जारी किया गया है। सांकेतिक तस्वीर।

    डिजिटल डेस्क लखनऊ। UP Weather Update: यूपी में मौसम अब बदल रहा है। तीन दिनों से यूपी में आंधी और हल्की बारिश के बाद अब लू का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी के अधिकांश शहरों में शहर में मंगलवार से लू चलने के साथ ही अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने 22 से 24 अप्रैल तक लू चलने का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रविवार को अधिकतम तापमान में वृद्धि की वजह से कुछ जिलों में लोग परेशान दिखे। सुबह से शाम तक सूरज की तीखी किरणें चुभती रहीं। बेचैनी का अनुभव हुआ और पसीना बहता रहा। इसके चलते दोपहर में घर से बाहर निकलने से लोग बचे।

    आगरा का मौसम

    आगरा में सोमवार की सुबह सूरज के साथ और उमस भरी हो रही है। प्रदेश के गरम शहरों में आगरा रविवार को नवें स्थान पर रहा। इससे पहले रविवार को सुबह से धूप निकली। सुबह 10 बजे से ही सूरज के तेवर पसीना छुड़ाने लगे। दोपहर में हल्के बादल जरूर रहे, लेकिन इससे उमस बढ़ गई। दिनभर यही स्थिति रही। शाम ढलने पर ही लोगों को कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सामान्य से अधिकतम व न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहे। शनिवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा था। 

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: मैदानी क्षेत्रों में आज से चटख धूप लेगी परीक्षा, और चढ़ेगा पारा

    लू चलने पर ये करें

    • लू चलने पर बाहर निकलने से बचें
    • पानी, नीबू शिकंजी, छाछ, ओआरएस घोल का सेवन अधिक करें
    • ज्यादा देर तक धूप में ना खड़े हों
    • सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीज मास्क पहनकर बाहर निकलें
    • छाता लेकर निकलें, शरीर को ढक कर रखें

    मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि सोमवार को आसमान साफ रहेगा और धूप निकलेगी। तापमान में मामूली वृद्धि देखने को मिलेगी। मंगलवार से लू चलने के साथ तापमान में वृद्धि देखने को मिल सकती है।

    ये भी पढ़ेंः मंगल ग्रह पर मिली 'इंसानी खोपड़ी'! नासा ने खोज निकाली ऐसी चीज कि सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा