Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में दो लग्जरी कार से रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:47 PM (IST)

    कसया पुलिस ने बिहार के सिवान में तस्करी के लिए जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी। दो कारों से 2784 बोतल शराब बरामद हुई साथ ही पांच तस्कर भी गिरफ्तार हुए। यह सफलता पुलिस को विशुनपुरा तिराहे के पास वाहन जांच के दौरान मिली। पकड़े गए तस्करों ने बताया कि शराब राजस्थान से लाई जा रही थी।

    Hero Image
    कसया थाना परिसर में बरामद शराब व पकड़े गए तस्करों के साथ खड़ी पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, कसया। कसया पुलिस ने बिहार के सिवान आदि जनपदों में तस्करी के लिए ले जाए जा रही अंग्रेजी शराब की खेप को पकड़ा। दो कार से 2784 बोतल शराब के साथ पांच अंतर प्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे विशुनपुरा तिराहा के समीप एयरपोर्ट कट मार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान यह सफलता पुलिस टीम को मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवींद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम एयरपोर्ट कट मार्ग पर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच गोरखपुर की ओर से दो कार आती दिखाई दीं। पुलिस ने उन्हें रोक कर तलाशी ली तो डिग्गी और गाड़ी के अंदर अंग्रेजी शराब की बाेतलें भरी मिलीं।

    उनमें सवार पांच तस्करों को साथ लेकर थाने पहुंची। तलाशी में 2496 बोतल ब्लू स्ट्रोक व 288 बोतल आल सिजनस शराब की ब्रांड बरामद हुई। पकड़े गए तस्करों की पहचान आलोक कुमार सिंह निवासी कुट्टुपुर थाना काजीपुर, जिला वैशाली बिहार, अजीत कुमार सिंह निवासी इकरा, थाना काजीपुर, जिला वैशाली बिहार, अंबा राम निवासी खड़िन थाना रामसर, जिला बाढमेर राजस्थान, दलजीत सिंह निवासी सलोपाल, थाना ब्यास, जिला अमृतसर, पंजाब व प्रिंस कुमार निवासी हरपुर, थाना महुंंआ, जिला वैशाली बिहार के रूप में हुई।

    यह भी पढ़ें- तस्कर की डायरी ने खोला यूपी-बिहार पशु तस्करी से पुलिस गठजोड़ का राज, STF खंगाल रही कुंडली

    पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि शराब की यह खेप राजस्थान से ले जाई जा रही थी। पुलिस टीम में कस्बा चौकी प्रभारी गौरव श्रीवास्तव, दारोगा दीपक प्रधान, सिपाही अतुल, संदीप, साहिल, आनंद सिंह, अनिश, उमाशंकर आदि उपस्थित रहे।